Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: राजनीतिक में करें आध्यात्मिकता को शामिल  

- Photo by :

  Published by: Ajay Singh Tomar , Date: 29/04/2024 03:56:03 pm Share:
  • Published by: Ajay Singh Tomar ,
  • Date:
  • 29/04/2024 03:56:03 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: ब्रह्माकुमारी ईश्ववरीय विश्वविद्यालय पोरसा के मुख्य सेवा केंद्र पर राजनेताओं को बताया गया कि कैसे अपनी राजनीतिक जिंदगी में तनाव से दूर होने के लिए शामिल करें।  आध्यात्मिकता को बीके रेखा ने बताया कि जिस प्रकार से अभी चुनाव के समय में सभी जनसंपर्क में लगे हुए हैं जिस प्रकार से हम अपनी उन्नति के लिए जनसंपर्क करते हैं। 

विस्तार

मध्य प्रदेश: ब्रह्माकुमारी ईश्ववरीय विश्वविद्यालय पोरसा के मुख्य सेवा केंद्र पर राजनेताओं को बताया गया कि कैसे अपनी राजनीतिक जिंदगी में तनाव से दूर होने के लिए शामिल करें।  आध्यात्मिकता को बीके रेखा ने बताया कि जिस प्रकार से अभी चुनाव के समय में सभी जनसंपर्क में लगे हुए हैं जिस प्रकार से हम अपनी उन्नति के लिए जनसंपर्क करते हैं। 


जनता से और हम अपने लक्ष्य तक पहुंचते हैं इस प्रकार से अगर हम राजनीति में आध्यात्मिकता को जोड़ लें तो राजनीति हम ईमानदारी से और तनाव मुक्त होकर कार्य कर सकते हैं।  क्योंकि राजनेताओं को सबसे ज्यादा तनाव होता है। तनाव से दूर होने के लिए स्वयं को आत्मा समझकर आप परमात्मा को याद करें। 


क्योंकि वास्तविकता यही है कि हमारे शरीर को चलाने वाली चेतन शक्ति आत्मा है और आत्मा का स्वधर्म है ही शांति शांति से हम कोई भी कार्य करें तो सफलता और विजय अवश्य ही मिलेगी बीके रेखा बहन ने बताया है कि जिस प्रकार से हर पार्टी का अपना अपना चुनाव चिन्ह होता है। 

और हर चुनाव चिन्ह का अर्थ बहुत ही सुंदर है कमल कमल का अर्थ है कीचड़ में रहता है पर कीचड़ से न्यारा और प्यार रहता है कभी वह अपने में कीचड़ लगने नहीं देता, हाथ का पंजा अर्थात अगर हम संगठन में हैं तो हमारा कार्य सफल होगा और भी कई सारे चुनाव चिन्ह है जिनका अपना अर्थ है बहुत ही सुंदर अर्थ है। 


 इसी प्रकार हमारे जीवन जीने का चुनाव चिन्ह है खुशी हर मानव को खुशी के लिए सकारात्मक ऊर्जा को संचित कर अपने आप को शक्तिशाली बनाना है ब्रह्मा कुमारीज सेवा केंद्र पर बीजेपी से युवा कार्यकर्ता रघु भैया सभी युवाओं को लेकर राज योग मेडिटेशन करने के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान में पहुंचे। 

जहां पर उन्हें अपने अनुभव में कहा कि यहां पर आकर सुखद अनुभव हुआ है बहुत ही शांति का वातावरण है और उन्होंने माउंट आबू के विषय में बोलते हुए कहा कि वहां जन्नत है हर एक व्यक्ति को एक बार माउंट आबू अवश्य ही जाना चाहिए। 


 ताकि हम वह शांति की शक्ति और सुख की अनुभूति कर सके मुख्य रूप से उपस्थित रही भारत के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र युवा नेता प्रबल प्रताप तोमर रघु भैया, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता अशोक तोमर अरविंद तोमर सोमेश तोमर धीरज पचोरी आदि सेकडो कार्यकर्ता वा आश्रम के भाई बहिन मौजूद रहे।