Contact for Advertisement 9650503773


Increasing heat: उन्नाव में बढ़ती गर्मी का प्रकोप, भारी संख्या में लोग हो रहे बीमार एक बेड पर दो-दो बच्चों का चल रहा इलाज 

उन्नाव में बढ़ती गर्मी का प्रकोप, भारी संख्या में लोग हो रहे

उन्नाव में बढ़ती गर्मी का प्रकोप, भारी संख्या में लोग हो रहे बीमार एक बेड पर दो-दो बच्चों का चल रहा इलाज  - Photo by : NCR SAMACHAR

उत्तर प्रदेश  Published by: Faiz Ahmad , Date: 25/05/2023 01:20:23 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Faiz Ahmad ,
  • Date:
  • 25/05/2023 01:20:23 pm
Share:

विस्तार

उन्नाव में बढ़ती गर्मी ने बीमारियों का ग्राफ बढ़ा दिया है। बच्चे फ्लू और डायरिया से बीमार हो रहे हैं। बुखार और सर्दी की चपेट में बुजुर्ग आ रहे हैं। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड व ओपीडी में मरीजों की लंबी कतार लग रही है। इमरजेंसी वार्ड में बेड की कमी के चलते एक बेड पर दो-दो बच्चों का इलाज चल रहा है। डायग्नोस्टिक वार्ड में भीड़ अधिक होने के कारण 100 से अधिक मरीजों को बिना जांच कराये ही लौटा दिया गया. डायरिया और फ्लू से पीड़ित नौ बच्चों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। ओपीडी में भी बच्चों की भीड़ रही। डायरिया व फ्लू से पीड़ित 50 से अधिक बच्चे ओपीडी पहुंचे। यही हाल अन्य ओपीडी का भी रहा।

डॉ. कौशलेंद्र की ओपीडी में 150 से ज्यादा मरीज पहुंचे। इनमें से ज्यादातर मरीज बुखार और सर्दी के थे। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बृज कुमार ने बताया कि बदलते मौसम और भीषण गर्मी के कारण बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। इस मौसम में बच्चों के खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। बच्चों को किसी भी हाल में पानी की कमी न होने दें। उन्होंने बताया कि बच्चों को घर में ताजा खाना ही खिलाएं। डायरिया से पीड़ित बच्चों को ओआरएस पिलाना चाहिए। अन्य दवाएं बच्चों को डॉक्टर की सलाह पर ही दें। बच्चों को आइसक्रीम और ठंडे पेय पदार्थों से दूर रखें। धूप से आने के बाद ठंडा पानी न पियें, नींबू, शिकंजी और छाछ का सेवन करें, चिकना भोजन से परहेज करें, शुद्ध और ताजा घर का बना खाना खाएं।

अस्पताल की इमरजेंसी व ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों का चिकित्सक इलाज कर रहे हैं। जिनकी हालत ज्यादा खराब है। उन्हें भर्ती कर रहे हैं जिन्हें दवाओं से राहत मिल रही है। उसे दवा दी जा रही है, फिलहाल डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी में उसे पूरे कपड़े पहनने चाहिए और बहुत जरूरी होने पर ही दिन में आठ से 10 लीटर पानी पीना चाहिए।

इन बातों का ख़ास ध्यान रखें


● आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक्स के सेवन से बचें।
●बासी खाना खाने से बचें।
● मौसमी फल, खीरा और खीरा का सेवन करें।
● खूब पानी पिएं।
● जंक फूड न खाएं।
● मच्छरों से बचने के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनें।
● घर के आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।