-
☰
अजय सिंह तोमर/मध्य प्रदेश: भारत विविधि संस्कृतियों और धर्मो का देश है -बीके रेखा
- Photo by :
संक्षेप
अजय सिंह तोमर/मध्य प्रदेश: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गांधीनगर आश्रम में आज बीके रेखा बहन ने बताया है कि अगस्त महीना बहुत ही भाग्य का सितारा चमकाने वाला महीना है इस महीने हरियाली तीज,नागपंचमी,भाई बहन का प्यार भरा त्यौहार रक्षाबंधन भी है
विस्तार
अजय सिंह तोमर/मध्य प्रदेश: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गांधीनगर आश्रम में आज बीके रेखा बहन ने बताया है कि अगस्त महीना बहुत ही भाग्य का सितारा चमकाने वाला महीना है इस महीने हरियाली तीज,नागपंचमी,भाई बहन का प्यार भरा त्यौहार रक्षाबंधन भी है और जन्माष्टमी भी है बहुत सारे त्यौहार अगस्त के महीने में पढ़ते हैं हर वर्ष और इस अगस्त के महीने में चारों तरफ हरियाली दिखाई देती है महिलाएं खुश नजर आती है भोले बाबा के लिए शिव बाबा के लिए व्रत रखती हैं और अपने परिवार में भी सबके लिए सुख समृद्धि और शांति के लिए ईश्वर से भोले बाबा से प्रार्थना करती हैं और भगवान भी खुश होकर अपने भक्तों को इस हरियाली वाले महीने में सबको आशीर्वाद और वरदानों से भरपूर करते हैं | उनकी झोली भरते हैं बीके रेखा बहन ने कहा है कि मेरा कहना यही है सभी भक्तों से कि हम ईश्वर को अपने स्वार्थ वस याद ना करें स्वार्थ बस उनकी पूजा अर्चना ना करें विशेष दिन पर भगवान को याद न करे ऐसा न करे बल्कि हमेशा ईश्वर को याद करें पूजा अर्चना करें ताकि भगवान हर रोज हमसे प्रसन्न रहें रोज उनको याद करें रोज उनके लिए समय अवश्य निकाले तो भगवान हमसे हमेशा खुश रहेंगे जरूरी नहीं है कि कोई खास त्यौहार पर या कोई विशेष दिन पर ही आप उनको याद करें उनके लिए व्रत रखें आप कभी भी 12 महीने में किसी भी दिन भगवान के लिए व्रत, पूजा, तप, जप,कर सकते हैं पर कुछ खास दिन त्योहार होते हैं उन त्योहार और खास दिन को रोज ही अपने लिए खास दिन बना ले यह समझे कि हर रोज भगवान का विशेष दिन है मुझे हर रोज परमात्मा को याद करना है तो भगवान आपसे सदैव प्रसन्न रहेंगे और आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां होगी और हम हर तरफ खुशियां बांट सकते हैं |
हम जिससे मिले प्रसन्नता के साथ मिले सकारात्मकता के साथ मिले और मधुर व्यवहार के साथ मिले तभी तो हमें दुआएं मिलेंगी और ऐसे हलचल के समय में हर व्यक्ति को दुआओं की बहुत आवश्यकता है इन दुआओं से ही हम अपने जीवन में उन्नति कर सकते हैं और सुखी और खुशनुमा जीवन जी सकते हैं इस महीने अगस्त में हम सबके लिए शुभकामनाओं और शुभ भावनाओं का योगदान करें प्रकृति के लिए जलवायु वायु अग्नि आकाश पृथ्वी के लिए विश्व में जितनी भी मनुष्य आत्माएं हैं उन सबके लिए हमें हर रोज 10 मिनट निकाल कर उनके लिए प्रार्थना करनी चाहिए की है |
भगवान सबको खुश रखना स्वस्थ रखना खुशी रखना और सही मार्ग पर चलने के लिए सद्बुद्धि देना कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूरज तोमर, चिंटू तोमर, अरुण तोमर ,ब्रज किशोर सिंह, राम बहादुर ,जसवंत तोमर ,जसराम गुप्ता , रामशंकर गुप्ता ,राजीव गुप्ता ,रामचंद्र ,राम शाह ,राम रतन, मंजू गुप्ता , बीना तोमर, सुनीता तोमर, विनीता तोमर, उषा गुप्ता, सरोज गुप्ता, सत्यवती गुप्ता ,रेशमकली, पूजा, गीता शर्मा, कमला लोधी, पुष्पा शर्मा ,केशव शर्मा ,आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे |
राजस्थान: अजमेर पुलिस थाना क्रिश्चयनगंज अजमेर को मिली बड़ी सफलता
राजस्थान: जयपुर बनास में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत
उत्तर प्रदेश: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं स्वच्छता ही सेवा.2024 अभियान विषयक बैठक हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का हुआ समापन
उत्तराखंड: हरिद्वार अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष के संयोजन में हुई गंगा की पूजा
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर छोटी शीतला माता मंदिर का साबित्री माली ने किया भव्य श्रृंगार