Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की दी जानकारी 
 

सरकार की फ्लैगशिप योज - Photo by : Ncr Samachar

राजस्थान   Published by: Joga Ram , Date: 24/09/2022 06:13:26 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Joga Ram ,
  • Date:
  • 24/09/2022 06:13:26 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चूंडा में राजीव गांधी युवा मित्र कानाराम सिंघल ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट घोषणा

विस्तार

राजस्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चूंडा में राजीव गांधी युवा मित्र कानाराम सिंघल ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट घोषणा 2022-2023 में क्रम संख्या 9 में अंकित मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के बारे में बताया कि मृतक परिवार पात्रता रखता है तो परिवार को 5 लाख एवं दुर्घटना / क्षति शारीरिक चोट बाह्य, हिंसात्मक, दृश्य, माध्यम से उत्पन्न हुई हो तो ऐसी मृत्यु दुर्घटना दिन से 12 केलेंडर माहों के भीतर होने पर उसे दुर्घटना के कारण रूप माना जाएगा।

वही गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों की राजकीय विद्यालय अध्ययनरत बालिकाएं जिनके माता-पिता दोनो अथवा एक का निधन हो गया हो तो वह बालिका आपणी बेटी योजना की पात्रता रखती है।इस योजना में कक्षा 1से8 की बालिकाओं को 2100रू, कक्षा 9 से 12 की बालिकाओं के लिए 2500 रुपये की आर्थिक सहायता राज्य सरकार उपलब्ध कराती हैं।

बालिकाओं में प्रतिस्पर्धा एवं समाज में सकारात्मक सोच बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु काली बाई भील मेघावी स्कूटी योजना,देव नारायण स्कूटी योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान चंद्र प्रकाश दवे पी.ई.ई.ओ.,पकाराम मीणा, दीपाराम गोयल, राजेश कुमार वैष्णव, दिनेश कुमार मीणा, भेराराम मोबारसा, पुखराज सोलंकी, कानाराम रेगर, महेंद्र कुमार साल्वी, सविता डारीवाल, राजपाल सिंह समेत स्टॉफ उपस्थित रहे।