Contact for Advertisement 9650503773


जम्मू कश्मीर: जम्मू के लिए हो गया आज का दिन एहम लेने वाले है अमर अब्दुला शपथ 

- Photo by : social media

जम्मू कश्मीर   Published by: Kunal , Date: 17/10/2024 11:31:17 am Share:
  • जम्मू कश्मीर
  • Published by: Kunal ,
  • Date:
  • 17/10/2024 11:31:17 am
Share:

संक्षेप

जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर में धरा 370 हटने के बाद अमर अब्दुला लेंगे आज शपथ ग्रहण। जम्मू कश्मीर की जनता में काफी उत्साह देखा जा रहा है।  

विस्तार

जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर में धरा 370 हटने के बाद अमर अब्दुला लेंगे आज शपथ ग्रहण। जम्मू कश्मीर की जनता में काफी उत्साह देखा जा रहा है। उनको यह लगता है की अमर अब्दुला उनके लिए कुछ अछि प्रगति लेकर आएंगे। शपथ ग्रहण समारोह में बड़े बड़े नेता आएंगे।  समारोह का आयोजन सुबह 11 30 बजे होगा। शपथ ग्रहण के लिए  शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर को चुना गया है। अमर अब्दुला धरा 370 के हटने के बाद पहले केंद्र शाषित cm बनने का अवसर उठाएंगे।  शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस पार्टी के राहुल गाँधी भी शामिल होएंगे। जम्मू कश्मीर में पुलिस प्रशाशन की कड़ी सुरक्षा के बिच पहुंचेंगे अमर अब्दुला शपथ ग्रहण समारोह के निवास पर।