-
☰
Jawan Vs KGF: KGF 2 और जवान में होगी टक्कर, फैंस ने बताया कौन होगा विजेता, शारुख खान या यश
फैंस ने बताया कौन होगा विजेता - Photo by : SOCIAL MEDIA
विस्तार
Jawan Vs KGF 3: पठान की धमाकेदार सफलता के बाद शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर यश स्टारर KGF चैप्टर 3 से होगी। वही फंस अभी से ही ये अनुमान लगा रहे है की अगर मुकाबला होता है तो यश के सामने कोई टिक नहीं पाएगा। पठान ने 1000 करोड़ पार किए
पठान की शानदार सफलता मिलने के बाद बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 1000 करोड़ से अधिक की कमाई की मगर फिर भी यश स्टारर केजीएफ 2 को मात देने में विफल रही।