-
☰
झारखण्ड: ऑफिसर खेल मे खिलाड़ियों से कर रहा है लूट
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
झारखण्ड: खाना खिलानी चाहिए लेकिन बरसात के दिन मे जंक फ़ूड खिलाके पाइसे बचा रहा है, ओर ट्रेवल के पाइसे बच्चा रहा है। शुद्ध पानी भी नहीं खिलाड़ियों के नाम पर राशन खरीद कर ऑफिसर पार्टी कर रहा है। राशन लाढ कर पुलिस राशन के दुकान से ले जाता है, ओर सरकार को राशन के हिसाब बता दिया जाता है। साफ साफ फोटो मे देख सकते है रोड फुट फ़ात पर स्टॉल पर खाना खिला रहा है।
विस्तार
झारखण्ड: खाना खिलानी चाहिए लेकिन बरसात के दिन मे जंक फ़ूड खिलाके पाइसे बचा रहा है, ओर ट्रेवल के पाइसे बच्चा रहा है। शुद्ध पानी भी नहीं खिलाड़ियों के नाम पर राशन खरीद कर ऑफिसर पार्टी कर रहा है। राशन लाढ कर पुलिस राशन के दुकान से ले जाता है, ओर सरकार को राशन के हिसाब बता दिया जाता है। साफ साफ फोटो मे देख सकते है रोड फुट फ़ात पर स्टॉल पर खाना खिला रहा है। ओर पानी पीला रहा है ओर बिल बन गए होंगे राशन के साथ पानी की भी ऐड हो गए होंगे ओर खिलाड़ी को 1 कम कारखाना मोड़ से आम बागान तक पैदल चलाये जहां फिल्ड है वहाँ एक चापाकल ताक नहीं है एक है। वाह भी कौन ने जबाने की पुरानी चापाकल वह भी बंद ओर चबूतरा टुटा फूटा है। खिलाड़ी को दिए पहले ओर ऑफिसर 45 मिनट लेट आये ओर ओर 30 से 40 मिनट मै खेल ख़तम मतलब राष्ट्रीय गान ओर कही खाना ओर कही ओर खेल टाइम भी कम खेल चालू होना था। 1पी ऍम को वही 2 पी ऍम को भी नहीं चालू हुए ओर बी.डी.ओ. ओर ऑफिसर की गाड़ी 2.40पी ऍम को एंट्री हुई ओर 3पीएम को खेल ख़तम आखिर कर जब रजिस्ट्रेशन चार्ज लेते है। तो फ़ूड ओर पानी तो शुद्ध देनी चाहिए ओर रहने की जगह ढंग की ओर अच्छा रेस्टुरेंट भी है। बगल मै सेरे पंजाब धब्बा वहा भी अच्छी तरह से बिठा कर भार पेट खाना खिला ककता था। मतलब खेल की नाम पर भी लूट ओर फ़ूड के नाम पर भी ओर अक्सर एशा झारखण्ड मै देखने मिलता है। खिलाड़ी से लूट ओर ऑफिसर पार्टी कर रहा है इस पर जांच जल्द होनी चाहिए , ओर ऐसे लुटेरे ऑफिसर ओर पर्यटक मंत्री पर सख्त करवाई होनी चाहिए क्यो की झारखण्ड की खिलाड़ी के साथ खिलवाड़ कर रहा है।
मध्य प्रदेश: बगासपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट 'यूनिटी कप' का हुआ शुभारंभ
उत्तर प्रदेश: चोपन ने भदोही को 104 रनों से हराया, प्रभात बने मैन ऑफ द मैच
उत्तर प्रदेश: 38वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भोजपुर बिहार की जबरदस्त जीत
Ind Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत की मुश्किलें बढ़ी, 51/4 पर दिन का खेल खत्म