Contact for Advertisement 9650503773


बिहार: झुंझुनूं के युवकों से बिहार में FCI में जॉब के नाम पर 25 लाख की ठगी

- Photo by :

  Published by: Ajay Kumar , Date: 22/04/2024 11:00:13 am Share:
  • Published by: Ajay Kumar ,
  • Date:
  • 22/04/2024 11:00:13 am
Share:

संक्षेप

बिहार: जानकारी के अनुसार झुंझुनूं जिले के 5 युवकों से बिहार के रिपुल सिंह और उसके साथियों ने मिलकर 25 लाख की ठगी होना बताया । रिपूल ऊर्फ अजय सिंह ने अपने साथी एस के तिवारी और एक बाबा नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर इस ठगी को अंजाम दिए इन्होंने पहले एफसीआई में ट्रेनिंग और बाद में एग्जाम में पास होने की बात युवकों को बताई। 

विस्तार

बिहार: जानकारी के अनुसार झुंझुनूं जिले के 5 युवकों से बिहार के रिपुल सिंह और उसके साथियों ने मिलकर 25 लाख की ठगी होना बताया । रिपूल ऊर्फ अजय सिंह ने अपने साथी एस के तिवारी और एक बाबा नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर इस ठगी को अंजाम दिए इन्होंने पहले एफसीआई में ट्रेनिंग और बाद में एग्जाम में पास होने की बात युवकों को बताई। 


और 1 साल तक युवकों को गुमराह करते रहे बाद में जॉब के नाम पर नकली एफसीआइ के ज्वाइनिंग लेटर भी दिए यहां तक कि झुंझुनूं में एसडीएम ऑफिस से युवकों के वेरिफिकेशन भी करवाए । जानकारी के अनुसार रिपुल सिंह इस तरह के ठगी कई लोगों के साथ कर चुका है , पीड़ित युवक जल्द ही जांच के लिए सरकार की मदद लेंगे और उक्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई के लिए कानूनी कार्रवाई करेंगे।