Contact for Advertisement 9650503773


नगर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने पत्रकारों ने छेड़ी मुहिम, एक कैमरा लगे सुरक्षा के नाम 
 

सीसीटीवी कैमरे लगवाने पत्रकारों ने छेड़ी मुहिम - Photo by : NCR Samachar

मध्य प्रदेश   Published by: BRIJ KUMAR RATHOUR , Date: 29/11/2022 04:11:25 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: BRIJ KUMAR RATHOUR ,
  • Date:
  • 29/11/2022 04:11:25 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश शुजालपुर मंगलवार सुबह 11:30 पर नगर के विश्राम ग्रह पर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक आयोजित की गई विदित है

विस्तार

मध्य प्रदेश शुजालपुर मंगलवार सुबह 11:30 पर नगर के विश्राम ग्रह पर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक आयोजित की गई विदित है कि लंबे समय से शहर सुरक्षा की दृष्टि से शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की जन चर्चाएं तो हो रही थी लेकिन इस बात पर अमल नहीं हो पा रहा था। विषय की गंभीरता को देखते हुए मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक इकाई  द्वारा महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर यह निर्णय लिया गया कि हमारे शहर सुजालपुर को सुरक्षित सुजालपुर बनाने की मुहिम प्रारंभ करते हुए मंडी क्षेत्र के लगभग 35 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे एवं एक  कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्णय लिया है, क्योंकि मामला अर्थ से जुड़ा है। 

इस हेतु इस सराहनीय कार्य में व्यापारिक सामाजिक जनप्रतिनिधि अधिकारी वर्ग एवं फुटकर व्यापारियों से आर्थिक सहयोग एवं योजना को लेकर सुझाव भी आमंत्रित किए गए है। जन चर्चा के अनुसार सभी लोग इस मुहिम से जुड़ने को भी तैयार है अतः आज हुई बैठक में पुलिस प्रशासन से भी चर्चा की गई है। इस मुहिम को मूर्त रूप देने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग से मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ अपेक्षा रखता है कि इस मुहिम को जल्द अपने अमल तक पहुंचा दें आज ही बैठक में सीसीटीवी कैमरे लगाने वाले तकनीकी जानकार से भी सुझाव लिए गए है व पत्रकार संघ के अध्यक्ष किशोर खन्ना, प्रदेश सचिव चिंटू अभिषेक सक्सेना, महामंत्री दीपक सक्सेना, ओम मेवाड़ा, ब्लॉक उपाध्यक्ष अमित मालवीय, भोजराज परमार, संजय गोस्वामी, सूर्या परमार, सोनू मीणा आदि पत्रकारगण मौजूद थे।