Contact for Advertisement 9650503773


खिलचीपुर पुलिस को मिली सफलता, पॉक्सो एक्ट में उद्घोषित आरोपी को किया गिरफ्तार
 

खिलचीपुर पुलिस को मिली सफलता - Photo by : NCR Samachar

मध्य प्रदेश  Published by: Jafar Mohammad Qureshi , Date: 30/11/2022 04:52:24 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Jafar Mohammad Qureshi ,
  • Date:
  • 30/11/2022 04:52:24 pm
Share:

संक्षेप

दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹ 5000-5000 रुपए इनाम उदघोषित किया गया था, आरोपियों की तलाश में गई पुलिस टीम को अलीगढ़, आगरा (यूपी) में एक आरोपी मो अरबाज को गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई

विस्तार

मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा उद्घोषीत फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक राजगढ़ अवधेश कुमार गोस्वामी (IPS) के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी खिलचीपुर आनंदराय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खिलचीपुर निरीक्षक रवींद्र चावरिया के नेतृत्व में खिलचीपुर पुलिस के अप क्रमांक 170/22 धारा 363, 366Ipc एवम 16, 17, 18 पॉक्सो अधि के आरोपियों अब्दुल्ला एवम मो अरबाज की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 24.11.2022 को थाना से ASI कैलाश दांगी के नेतृत्व मे टीम गठित कर आर 1043 रवींद्र जाट को आरोपीयो की तलाश में कोटा, राजस्थान एवम यूपी, बिहार के लिए रवाना किया था। 

उक्त दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹ 5000-5000 रुपए इनाम उदघोषित किया गया था, आरोपियों की तलाश में गई पुलिस टीम को अलीगढ़, आगरा (यूपी) में एक आरोपी मो अरबाज को गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई प्रकरण का एक आरोपी अब्दुल्ला ठिकाने से फरार होने से आरोपी की चल-अचल संपत्ति की जानकारी प्राप्त कर धारा 82/83 जा. फो. के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी अरबाज को माननीय न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त महत्वपूर्ण कार्यवाई में थाना रविंद्र निरीक्षक रविंद्र चावरिया सहायक उप निरीक्षक कैलाश दांगी, एवम आरक्षक 1043 रवींद्र जाट का विशेष एवं अहम योगदान रहा।