Contact for Advertisement 9650503773


ख्वाजा साहब के 811 वें उर्स की झंडा चढने के साथ हुई शुरुआत, रजब माह का चांद दिखने के साथ होंगी धार्मिक रस्मे

ख्वाजा साहब के 811 वें उर्स की झंडा चढने के साथ हुई शुरुआत

ख्वाजा साहब के 811 वें उर्स की झंडा चढने के साथ हुई शुरुआत - Photo by : NCR Samachar

राजस्थान   Published by: Mohammad Nawaz Khan , Date: 19/01/2023 01:04:56 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Mohammad Nawaz Khan ,
  • Date:
  • 19/01/2023 01:04:56 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान अजमेर महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 811 वें उर्स की झंडा चढने के साथ हुई शुरुआत। भीलवाड़ा से आए गोरी परिवार के सदस्यों ने की झंड़े की रस्म अदा। फखरूद्दीन गोरी ने जानकारी देते हुए बताया कि, हर साल की तरह इस साल भी गोरी परिवार द्वारा उर्स के झंडे की रस्म अदा की गई।

विस्तार

राजस्थान अजमेर महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 811 वें उर्स की झंडा चढने के साथ हुई शुरुआत। भीलवाड़ा से आए गोरी परिवार के सदस्यों ने की झंड़े की रस्म अदा। फखरूद्दीन गोरी ने जानकारी देते हुए बताया कि, हर साल की तरह इस साल भी गोरी परिवार द्वारा उर्स के झंडे की रस्म अदा की गई। यह रस्म 1928 से अभी तक लगातार जारी है। चांद की 25 तारीख को शाम के समय असर की नमाज़ के बाद गरीब नवाज़ गेस्ट हाउस से झंड़े को गाजे बाजे के साथ और कव्वाली के साथ दरगाह के बुलंद दरवाज़े लाया गाय। इस जुलूस को गली लंगर खाना दरगाह के निज़ाम गेट होते हुए दरगाह के बुलंद दरवाज़े पर लाया गया, जहां तोपों की सलामी के साथ झंड़े को दरगाह के बुलंद दरवाज़े पर पेश किया गया। इसी के साथ ख्वाजा साहब के 811 वें उर्स की शुरुआत हुई व रजब का चांद दिखने के साथ धार्मिक रस्मो का सिलसिला शुरू होगा। झंड़े की रस्म के दौरान अज़मेर सहित देशभर से आए हुए जायरीनों ने भाग लिया।

पुलिस की और से रहा भारी जाब्ता तैनात

झंड़े की रस्म के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा ताकि भीड़ को देखते हुए किसी तरह की कोई समस्या ना हो इसी के चलते दरगाह क्षेत्र को चारों और से पुलिस द्वारा सुरक्षित किया गया।