Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: मेहदीपुर बालाजी में गोली मारकर फरार हुआ हत्यारा

- Photo by :

  Published by: Suraj Poswal , Date: 27/04/2024 10:57:54 am Share:
  • Published by: Suraj Poswal ,
  • Date:
  • 27/04/2024 10:57:54 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: मेहंदीपुर बालाजी थाना इलाके में गुरुवार रात करीब 7 बजे कुछ लोगों द्वारा एक युवक को देशी कट्टे से गोली मारकर दी। जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। वहीं युवक के गोली लगने की सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। ऐसे में युवक के परिजन और ग्रामीण घायल अवस्था में युवक को सिकराय अस्पताल लेकर पहुंचे।

विस्तार

राजस्थान: मेहंदीपुर बालाजी थाना इलाके में गुरुवार रात करीब 7 बजे कुछ लोगों द्वारा एक युवक को देशी कट्टे से गोली मारकर दी। जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। वहीं युवक के गोली लगने की सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। ऐसे में युवक के परिजन और ग्रामीण घायल अवस्था में युवक को सिकराय अस्पताल लेकर पहुंचे। 


लेकिन गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद बालाजी थाना पुलिस सहित मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना, सिकंदरा थाना प्रभारी महावीर सिंह, मानपुर थाना प्रभारी सुरेश कुमार और बालाहेड़ी थाना प्रभारी हनुमान सहाय पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। 


साथ ही डीएसटी टीम के इंचार्ज चंद्रशेखर सहित एफएसएल टीम, एमओबी टीम और साइबर टीम भी मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने मौके से 315 बोर का एक देशी कट्टा बरामद किया। साथ ही पुलिस घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। वहीं सिकराय अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की पेंट की जेब से एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। 

मेरे भाई को किसी व्यक्ति ने कॉल कर अकेले बुलाया

मृतक के छोटे भाई जयसिंह ने बताया कि गुरुवार शाम को 6 बजे भाभी ने भाई के पास फोन किया था। इस दौरान मेरा भाई बालाजी में था। ऐसे में उसने भाभी से जल्दी घर आने की बात कहकर खाना बनाने की बात कही। 

लेकिन कुछ देर बाद जब परिवारजनों ने भाई को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। वहीं मृतक युवक के दोस्त नेमी मीना ने बताया कि मृतक बत्तीलाल मीना पुत्र हरसहाय मीना को किसी व्यक्ति ने फोन कर अकेले ब्रह्मबाद गांव के जंगलों में बुलाया था।

बिजनेस पार्टनर को फोन का कहा- मुझे बचा लो

 वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बत्तीलाल मीना ने गोली लगने के बाद 7:27 बजे मृतक के बिजनेस पार्टनर दोस्त जीतेश मीना निवासी ब्रह्मबाद को वीडियो कॉल कर उसके साथ घटित हुई घटना की जानकारी दी। साथ ही वीडियो कॉल पर कहा- मुझे मार दिया है, बचा सको तो बचा लो। 

इसके बाद जीतेश ने बत्तीलाल के परिवार को घटना की जानकारी दी। जिसके कारण परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। ऐसे में परिजन और ग्रामीण बत्तीलाल को घायल अवस्था में सिकराय अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन गंभीर हालत में डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

युवक की मौत को बाद ग्रामीणों ने दिया बालाजी थाने में धरना

वहीं जैसे ही ग्रामीणों को बत्तीलाल की दौसा में इलाज के दौरान मौत होने की सूचना मिली। ग्रामीण और मृतक के परिजन अक्रोशित हो गए। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण परिजनों के साथ मेहंदीपुर बालाजी थाने पहुंचे। 

जहां उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। ऐसे में रात 11 बजे से शुरू हुआ ग्रामीणों का धरना सुबह तक जारी रहा। ऐसे में शुक्रवार सुबह मृतक के परिवार की महिलाएं भी बालाजी थाने में धरने पर बैठ गई। इस दौरान महिलाएं विलाप करती रही। जिससे थाने का माहौल गमगीन हो गया। 

कार्रवाई के आश्वासन के बाद पोस्टमार्टम को राजी हुए परिजन

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए बालाजी में थाने में भारी पुलिस जाब्ते को तैनात किया गया। वहीं अधिकारियों की ओर से ग्रामीणों से समझाइश की गई। ऐसे में काफी समझाइश के बाद मृतक के परिजनों ने धरना समाप्त कर पोस्टमार्टम करवाने को राजी हुए। 

इसके बाद मेडिकल बोर्ड द्वारा गठित टीम की निगरानी में मृतक का पोस्टमार्टम हुआ। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि मृतक के भाई द्वारा दी गई प्राथमिकी के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।