Contact for Advertisement 9650503773


जयपुर के कालवाड़ में पत्रकारों पर हुए हमले को लेकर कोटपुतली पत्रकार संघ ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन 
 

Kotputli, Kotputli Journalists Association, submitted a memo

पत्रकार संघ ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - Photo by : Ncr Samachar

राजस्थान   Published by: PRAMOD KUMAR BANSAL , Date: 28/05/2022 10:55:25 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: PRAMOD KUMAR BANSAL ,
  • Date:
  • 28/05/2022 10:55:25 am
Share:

संक्षेप

जयपुर में संपादक रामनिवास मंडोलिया व अन्य दो पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमले के दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा से दंडित किए जाने के संबंध में प्रदेश में पत्रकार अपनी जान की परवाह किए बिना सच्चाई को सरकार और आमजन के मध्य लाने का कार्य बखूबी तरीके से कर रहे है।

विस्तार

राजस्थान के कोटपूतली क्षेत्र में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने एंव कालवाड जयपुर में संपादक रामनिवास मंडोलिया व अन्य दो पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमले के दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा से दंडित किए जाने के संबंध में प्रदेश में पत्रकार अपनी जान की परवाह किए बिना सच्चाई को सरकार और आमजन के मध्य लाने का कार्य बखूबी तरीके से कर रहे है। इस बीच पत्रकारों पर जानलेवा हमलों की घटनाएँ भी तेजी से बढ़ रही है। 

राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ सहित विभिन्न पत्रकार संघठनों की ओर से राज्य सरकार से काफी समय से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की जा रही है। लेकिन राज्य सरकार प्रदेश के पत्रकारों की इस मांग के प्रति गंभीर नहीं है। ऐसे में पत्रकारिता के दायित्व को निभा पाना पत्रकारों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। आपसे यह निवेदन है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून को प्रदेश में लागू करने की कृपा करें। जिससे वे अपना दायित्व खुलकर निभा सकें। 

25 मई 2022 को कालवाड जयपुर में पत्रकार कमल देगडा व विवेक सिंह जादोन एंव रामनिवास मंडोलिया पर खबरों से नाराज होकर कालवाड के सरपंच और अन्य हमलावरों ने जानलेवा हमला किया है, इस घटना की राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ कडे शब्दों में निंदा करता है। साथ ही संघ की ओर से मांग की जाती है कि दोषियों को अविलम्ब गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा से दंडित किया जाये। इस दौरान दिनेश सिंह राठौर हमारा समाचार, धर्मवीर कुमावत मरुधर बुलेटिन, प्रमोद बंसल NCR समाचार, दीपक वशिष्ठ न्यूज वन इंडिया, बिल्लूराम सैनी खबराना न्युज, सुमित शर्मा आदि पत्रकार मौजूद थे।