-
☰
पत्थर नसब करने पहुंचे लेखपाल ने नही दी भूमि स्वामी को सूचना, सवाल करने पर पत्रकार से की अभद्रता
लेखपाल ने सवाल करने पर पत्रकार से की अभद्रता - Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
उत्तर प्रदेश बृजमनगंज में बुधवार को एक भूमि का पैमाईश व पत्थर नसब करने राजस्व टीम पहुंची। नियमानुसार आस-पास के भूमि स्वामी को इसकी कोई सूचना या नोटिस लेखपाल द्वारा नही दी गई। भूमि पैमाईश कर वापस एक चाय की दुकान पर बैठे राजस्व टीम और आस-पास के भूमि स्वामी सूचना / नोटिस न मिलने की बात कर रहे थे।
विस्तार
उत्तर प्रदेश बृजमनगंज में बुधवार को एक भूमि का पैमाईश व पत्थर नसब करने राजस्व टीम पहुंची। नियमानुसार आस-पास के भूमि स्वामी को इसकी कोई सूचना या नोटिस लेखपाल द्वारा नही दी गई। भूमि पैमाईश कर वापस एक चाय की दुकान पर बैठे राजस्व टीम और आस-पास के भूमि स्वामी सूचना / नोटिस न मिलने की बात कर रहे थे। जिसकी जानकारी होने पर चाय की दुकान पर पहुंचे पत्रकार सौरभ जायसवाल ने राजस्व टीम से सवाल किया जिसपर लेखपाल रमेश पांडेय ने मोबाइल छिन कर अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर गाली गलौज करने लगा। साथ ही कहा गया की मैं नियम से करु या नियम के विरुद्ध मेरी मर्जी।
लेखपाल रमेश पांडेय और लेखपाल अशोक मिश्रा द्वारा आए दिन मनमानी और दबंगई से कार्य किया जाता है। जिससे क्षेत्र में इन दोनो के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है। पत्रकार ने थाने में तहरीर दे कर कार्यवाई की मांग की है।
Chief Minister: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के चेहरों के लिए खींचतान जारी
उत्तर प्रदेश: ये हैं ऋषि पाल सिंह एस यादव घूम-घूम कर बिखेरते हैं गावों में आवाज़ का जादू
उत्तर प्रदेश: दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता सम्पन्न
Captain Geetika Kaul: सियाचिन में तैनात हुई इंडियन आर्मी की पहली मेडिकल ऑफिसर कैप्टन गीतिका कौल