Contact for Advertisement 9650503773


राजन कुमार/बिहार: सीतामढ़ी अंतर्गत गाढ़ा थाना में हुआ शराब का विनष्टीकर

- Photo by :

  Published by: , Date: 10/08/2024 04:08:35 pm Share:
  • Published by: ,
  • Date:
  • 10/08/2024 04:08:35 pm
Share:

संक्षेप

राजन कुमार/बिहार: सीतामढ़ी गाढ़ा थाना अंतर्गत शनिवार को अपर थाना अधीक्षक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में बिहार मध्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत विभिन्न कांडों में जब्त देसी शराब एवं विदेशी शराब का गड्ढा खोदकर विनष्टिकारण किया गया |

विस्तार

राजन कुमार/बिहार: सीतामढ़ी गाढ़ा थाना अंतर्गत शनिवार को अपर थाना अधीक्षक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में बिहार मध्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत विभिन्न कांडों में जब्त देसी शराब एवं विदेशी शराब का गड्ढा खोदकर विनष्टिकारण किया गया |

मौके पर राजन कुमार जिला उपाध्यक्ष मानवाधिकार, एंटी करप्शन स्टेट प्रेसिडेंट अध्यक्ष विपिन सौरव, सुनील कुमार ऐसीसी, अंचल गार्ड मोहनजी राय एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित |