Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: 25 मई 2024 को होगा लोक सभा श्रावस्ती का मतदान

- Photo by :

  Published by: Vijay Kumar (UP) , Date: 29/04/2024 12:13:39 pm Share:
  • Published by: Vijay Kumar (UP) ,
  • Date:
  • 29/04/2024 12:13:39 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: लोक सभा श्रावस्ती का मतदान 25 मई 2024 को होना है भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा वा समाजवादी पार्टी ने चौधरी राम शिरोमणि वर्मा को उतारा है भारत, दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों में से एक है। 

 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: लोक सभा श्रावस्ती का मतदान 25 मई 2024 को होना है भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा वा समाजवादी पार्टी ने चौधरी राम शिरोमणि वर्मा को उतारा है भारत, दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों में से एक है। 


रामशिरोमणि वर्मा 2019में गटबंधन के तरफ से बहुजन समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया था वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने दद्दन मिश्रा जी को।राम शिरोमणि 441771वोट और दद्दन मिश्रा 436451वोट। 

रामशिरोमणि ने 5320मत से विजयी हुए थे उससे पहले 2014में भाजपा प्रत्याशी दद्दन मिश्रा 345964वोट और बिपछ में समाजवादी पार्टी से अतीक अहमद 260051वोट यानी 85913वोट से भाजपा  ददद्न मिश्रा जीत हासिल की थीं। 

 
भाजपा के तरफ से  30 अप्रैल मंगलवार को तुलसीपुर विधानसभा का बूथ सम्मेलन मोहनलाल रामलाल इंटर कॉलेज शिवपुरा में दोपहर 1 बजे आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी उप मुख्यमंत्री श्रीमान बृजेश पाठक जी व 58 वीं लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती से भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा भी उपस्थित रहेंगे । सभी बूथ अध्यक्ष,बूथ प्रभारी , बीएलए आदि लोग मौजूद रहेंगे।