-
☰
मध्य प्रदेश: गोटेगांव में 300 किग्रा महुआ लाहन और 32 पाव अवैध शराब बरामद, 6 प्रकरण दर्ज
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के निर्देशन में जिले में मदिरा के अवैध निर्माण, विक्रय, संग्रहण एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण लगाए जाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
विस्तार
मध्य प्रदेश: कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के निर्देशन में जिले में मदिरा के अवैध निर्माण, विक्रय, संग्रहण एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण लगाए जाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जिला आबकारी अधिकारी नरसिंहपुर श्री बृजेन्द्र कोरी के मार्गदर्शन में कंट्रोल रूम प्रभारी श्री बीएल उइके के नेतृत्व में अवैध मदिरा धारण एवं संग्रहण की सूचना पर जिले के वृत्त गोटेगांव में अलग- अलग स्थानों से मदिरा बरामद कर कार्रवाई की गई। वृत्त गोटेगांव में 300 किलोग्राम महुआ लाहन, 18 लीटर हाथ भट्टी एवं 32 पाव देशी- विदेशी मदिरा बरामद कर मप्र अबकारी अधिनियम 1915 (संशोधित 2000) के प्रावधानों के तहत 6 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रविन्द्र जैन, आबकारी उप निरीक्षक सतीश कुमार, परि. आबकारी उप निरीक्षक आकांक्षा धनोतिया, मुख्य आरक्षक सदर सिंह बरकड़े सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।
राजस्थान: ऑपरेशन नीलकण्ठ में 86.272 किग्रा डोडा पोस्त बरामद, ब्रेज़ा कार जब्त”
बिहार: नवादा में शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा, डीएम ने शीघ्रता और गुणवत्ता के निर्देश दिए
बिहार: नवादा में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक, उपलब्धता और छापामारी की समीक्षा की गई
बिहार: पीएचसी में डॉक्टर नदारत, परिजन मजबूर होकर स्ट्रेचर पर शव घसीटते हुए घर ले गए