-
☰
मध्य प्रदेश: अनूपपुर जिले के थाना बिजुरी द्वारा अवैध रेत खानिज परिवहन करने वाले चलाक व मलिक के ऊपर हुआ कार्यवाही
- Photo by : social media
विस्तार
मध्य प्रदेश: श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय कोतमा के द्वारा चलाये जा रहें ऑपरेशन प्रहार के तहत दिनांक 28.11. 24 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध गतिविधियों विशेषकर खनिज चोरी पर रोकथाम हेतु खनिज विभाग के साथ संयुक्त बैठक में उक्त संबंध में कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए गए थे। जिसके तारतम्य में दिनांक 30.11.2024 को मुखबिर सूचना पर केवई नदी छताई घाट ग्राम मझौलीं बिजुरी से एक लाल रंग का महेंद्रा ट्रेक्टर मय ट्राली अवैध रेत परिवहन करते मिला जो चालक दीपेश तिवारी एवं वाहन मलिक केशव तिवारी दोनो निवासी ग्राम बिछिया छत्तीसगढ़ का उक्त कृत्य अपराध धारा 303(2),317(5),3 (5) बीएनएस एवं 4/21 खान अधिनियम का दण्डनीय पाये जाने पर मौक़े से उक्त ट्रेक्टर मय अवैध लोड ट्राली से जप्त कर विधिक कार्यवाही की जा रही है उक्त कार्यवाही निरी. विकास सिंह, प्र आर सतीश मिश्रा,आर प्रभाकर,लक्ष्मण दाँगी राजदेव ,रामनिवास गुर्जर की भूमिका रही।
मध्य प्रदेश: पोरसु में बीआरसी द्वारा औचक निरीक्षण, कई विद्यालय बंद मिले, नोटिस जारी
उत्तराखंड: शिवसेना ने निकाय चुनाव में भाजपा और अन्य दलों का समर्थन न करने का किया ऐलान
उत्तर प्रदेश: समाज सेवा सबसे बड़ी सेवा- श्याम नारायण सिंह
उत्तर प्रदेश: बागपत में बाइक और मैजिक गाड़ी के शर्त पर हुआ हादसा, बाइक का इंजन हुआ खराब
झारखण्ड: माननीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद 15 जनवरी को झारखंडी बाबा टुसू मेला का उद्घाटन करेंगे
उत्तर प्रदेश: वर्ष के पहले दिन क्षेत्र के रमणीक स्थल पर सैलानियों का तांता