Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: अनूपपुर जिले के थाना बिजुरी द्वारा अवैध रेत खानिज परिवहन करने वाले चलाक व मलिक के ऊपर हुआ कार्यवाही

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश   Published by: Gajendra Kumar Mishra , Date: 02/12/2024 10:39:40 am Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Gajendra Kumar Mishra ,
  • Date:
  • 02/12/2024 10:39:40 am
Share:

विस्तार

मध्य प्रदेश: श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय कोतमा के द्वारा चलाये जा रहें ऑपरेशन प्रहार के तहत दिनांक 28.11. 24 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध गतिविधियों विशेषकर खनिज चोरी पर रोकथाम हेतु खनिज विभाग के साथ संयुक्त बैठक में उक्त संबंध में कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए गए थे। 

जिसके तारतम्य में दिनांक 30.11.2024 को मुखबिर सूचना पर केवई नदी छताई घाट ग्राम मझौलीं बिजुरी से एक लाल रंग का महेंद्रा ट्रेक्टर मय ट्राली अवैध रेत परिवहन करते मिला जो चालक दीपेश तिवारी एवं वाहन मलिक केशव तिवारी दोनो निवासी ग्राम बिछिया छत्तीसगढ़ का उक्त कृत्य अपराध धारा 303(2),317(5),3 (5) बीएनएस एवं 4/21 खान अधिनियम का दण्डनीय पाये जाने पर मौक़े से उक्त ट्रेक्टर मय अवैध लोड ट्राली से जप्त कर विधिक कार्यवाही की जा रही है 

उक्त कार्यवाही निरी. विकास सिंह, प्र आर सतीश मिश्रा,आर प्रभाकर,लक्ष्मण दाँगी राजदेव ,रामनिवास गुर्जर की भूमिका रही।