Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: थांदला फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से अपराधी के पासपोर्ट बन जाने से आक्रोशित हिन्दू समाज ने एसडीएम तरूण जैन को सौंपा ज्ञापन

- Photo by :

मध्य प्रदेश  Published by: Riyaz Mohammad Khan , Date: 06/02/2025 12:07:31 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Riyaz Mohammad Khan ,
  • Date:
  • 06/02/2025 12:07:31 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: थांदला फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से अपराधी के पासपोर्ट बन जाने से आक्रोशित हिन्दू समाज ने एसडीएम तरूण जैन को सौंपा ज्ञापनथांदला नगर में अपराधी प्रवृत्ति के युवक सलमान लाला पिता शेरु लाला के फर्जी तरीके से वोटर आईडी व आधार कार्ड बन जाने के उज्जैन जिला पुलिस अधीक्षक के खुलासे से हिन्दू समाज आंदोलित हो उठा।

विस्तार

मध्य प्रदेश: थांदला फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से अपराधी के पासपोर्ट बन जाने से आक्रोशित हिन्दू समाज ने एसडीएम तरूण जैन को सौंपा ज्ञापनथांदला नगर में अपराधी प्रवृत्ति के युवक सलमान लाला पिता शेरु लाला के फर्जी तरीके से वोटर आईडी व आधार कार्ड बन जाने के उज्जैन जिला पुलिस अधीक्षक के खुलासे से हिन्दू समाज आंदोलित हो उठा। नगर की फिजा बिगाड़ने वालें लोगों के खिलाफ मोर्चा खोलतें हुए हिन्दू समाज के विभिन्न संगठन के सदस्य आजाद चौक पर एकत्रित होकर एक रैली के रूप में जागों तो हिन्दू एक बार जागो तो वंदे मातरम, सलमान के दलालों को जूते मारों सालों को जैसे नारें लगाते हुए एसडीएम कार्यालय पहुँच कर ज्ञापन सौंपा।

यहाँ हिन्दू संगठन की ओर से हिन्दू जागरण मंच अध्यक्ष कमलेश वर्मा, व्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल भंसाली, बावड़ी ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पणदा आदि ने अपने विचार रखते हुए नगर में अवैधानिक रूप से रहने वालों व संदिग्ध बाहर से आकर व्यापार करने वालों व बसने वालों की जाँच करने की मांग की। हिन्दू संगठनों ने प्रशासन को कहा कि हर बार कि तरह संगठन प्रशासन से यही मांग करता आ रहा है। वे सभी संदिग्ध व्यक्तियों के दस्तावेजों की जाँच करें व फर्जी दस्तावेजों को खारिज करें। उन्होंने सलमान केस में फर्जी वोटर आईडी व आधार कार्ड बनाने वालें तथा पुलिस द्वारा दस्तावेजों को सत्यापित कर उसका साथ देने वालें लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की मांग की। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर, पूर्व अध्यक्ष रोहित बैरागी, स्वयं सेवक भूषण भट्ट, मोंटू उपाध्याय, दिलीप डामोर, संतोष सोनी, जीवदया अभियान के राष्ट्रीय संयोजक पवन नाहर, नटवर पंवार, जगदीश प्रजापत, जितेंद्र राठौड़, महेश नागर, पंडित द्वारिका प्रसाद, अल्केश चौपड़ा, चेतन आचार्य, अरविंद रुनवाल, अमित शाहजी, जितेंद्र चौरड़िया, अलीअसगर बोहरा, विपिन जैन, आशीष नागर, दिनेश नागर, महावीर घोड़ावत, कैलाश मोरिया, टुम्मा सेठ, उमेश पीचा, चंचल भंडारी, जिनेेंद्र लोढ़ा, मनीष तलेरा, लाला वर्मा, अंजल शाहजी, कपिल पाठक, तेजमल राठौड़, आदि अनेक समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारी, पत्रकार, मीडिया व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। 

ज्ञापन का वाचन हिन्दू जागरण मंच के यश राठौड़ ने किया।
एसडीएम तरुण जैन ने हिन्दू संगठनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि ज्ञापन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उचित कदम उठाए जायेंगें। नगर परिषद से मुनादी करवाई जाएगी व जनता से अपील की जा रही है कि वे भी अपने आसपास बाहर से आये रहने वालों व संदिग्ध लगने वालों की सूचना पुलिस प्रशासन को दे ताकि योग्य कदम उठा सके।

जिला पुलिस अधीक्षक का पुलिस थाना भ्रमण – सलमान कांड में बड़ा निर्णय

जिला पुलिस अधीक्षक पदम् विलोचन शुक्ल का औचक पुलिस थाना का निरीक्षण किया गया जो नगर के पासपोर्ट कांड से जोड़कर देखा जा रहा है। जिला पुलिस अधिक्षक ने यहाँ रजिस्टर आदि अन्य दस्तावेजों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला पुलिस अधिक्षक से सलमान पासपोर्ट मामलें में जानकारी लेने पर उन्होंनें बताया कि थांदला एसडीओपी को इसकी जाँच के निर्देश दिए जाकर 3 दिन में रिपोर्ट देने को कहा है वही थांदला थाना क्षेत्र में विगत पाँच वर्षों में जारी पासपोर्ट की जाँच करवाई जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सलमान पासपोर्ट से पहले उसके वोटर आईडी, आधार कार्ड, समग्र आईडी आदि कैसे बने इसकी जाँच की जा रही है वही जब उसका पासपोर्ट जारी हुआ तब जिला मुख्यालय के किसी भी थाना क्षेत्र में उस पर कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नही था वही अन्य जिलों में दर्ज प्रकरण भी बाद के है। फिर भी पूरी गम्भीरता से पुलिस इसकी जाँच कर रही है। जल्द ही तथ्य सामने आयेंगें व दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी