-
☰
मध्य प्रदेश: आशा कार्यकर्त 8वें दिन भी हड़ताल, 4 महीने का बकाया भुगतान जल्द जारी करने की मांग
- Photo by :
संक्षेप
मध्य प्रदेश: जिला मंडला में आशा कार्यकर्ताओं का चार माह से रुका हुआ भुगतान एवं अन्य विभागों में लगाई गई ड्यूटी का पारिश्रमिक न मिलने के विरोध में आंदोलन बढ़ता जा रहा है।
विस्तार
मध्य प्रदेश: जिला मंडला में आशा कार्यकर्ताओं का चार माह से रुका हुआ भुगतान एवं अन्य विभागों में लगाई गई ड्यूटी का पारिश्रमिक न मिलने के विरोध में आंदोलन बढ़ता जा रहा है। 26 नवंबर 2025 से शुरू हुई आशाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज 8वें दिन भी जारी रही। आशाओं का कहना है कि कई बार प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी उन्हें न तो कोई ठोस भरोसा मिला है और न ही भुगतान को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी दी गई है। आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि 24 नवंबर 2025 को हड़ताल की सूचना देने पर दो दिनों में बकाया भुगतान करने का आश्वासन मिला था, लेकिन अब तक राशि जारी नहीं की गई, जिसके कारण वे हड़ताल जारी रखने को मजबूर हैं। आशाओं ने अपने ज्ञापन में बताया कि वे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, हाई रिस्क मामलों की देखभाल, सुरक्षित प्रसव, टीकाकरण, टीबी, मलेरिया और अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों में अहम भूमिका निभाती हैं। इसके बावजूद न तो नियमित वेतन मिलता है और न ही समय पर प्रोत्साहन राशि। आशाओं का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों में भी उनसे कार्य करवाए जाते हैं जैसे आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान, विभिन्न सर्वे, जनकल्याण योजनाओं का डेटा संग्रह आदि लेकिन उनके पारिश्रमिक का भुगतान आज तक नहीं हुआ। आशा कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि वेतनभोगी कर्मचारी न होने के बावजूद उनसे 24 घंटे उपलब्ध रहने की अपेक्षा की जाती है। परंतु काम पूरा करने के बाद भी प्रोत्साहन राशि में लगातार देरी से उनका भरण-पोषण संकट में पड़ गया है। आशा कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से मांग की है पिछले चार माह से रुका हुआ पूरा भुगतान तत्काल जारी किया जाए अन्य विभागों में लगाई गई ड्यूटी का समुचित पारिश्रमिक दिया जाए भविष्य में प्रोत्साहन राशि समय पर जारी करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए आशाओं ने चेतावनी दी कि जब तक उनका संपूर्ण भुगतान नहीं किया जाता, अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।
राजस्थान: ऑपरेशन नीलकण्ठ में 86.272 किग्रा डोडा पोस्त बरामद, ब्रेज़ा कार जब्त”
बिहार: नवादा में शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा, डीएम ने शीघ्रता और गुणवत्ता के निर्देश दिए
बिहार: नवादा में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक, उपलब्धता और छापामारी की समीक्षा की गई
बिहार: पीएचसी में डॉक्टर नदारत, परिजन मजबूर होकर स्ट्रेचर पर शव घसीटते हुए घर ले गए