-
☰
मध्य प्रदेश: बसपा जिला इकाई बिलासपुर की मासिक बैठक संपन्न, संगठन सुदृढ़ीकरण और आर्थिक सहयोग अभियान पर जोर
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: स्टेट को ऑर्डिनेटर एवं प्रदेश प्रभारी बसपा छत्तीसगढ़) ने अपने उद्बोधन में आदरणीय बहन जी द्वारा दिए दिशा निर्देश को कार्यकर्ताओं के सामने रखे जिसमें से
विस्तार
मध्य प्रदेश: स्टेट को ऑर्डिनेटर एवं प्रदेश प्रभारी बसपा छत्तीसगढ़) ने अपने उद्बोधन में आदरणीय बहन जी द्वारा दिए दिशा निर्देश को कार्यकर्ताओं के सामने रखे जिसमें सेक्टर और बूथ कमेटी को बनाकर संगठन को मजबूत करने तथा आर्थिक सहयोग के अभियान को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।आपने आगे कहा कि इस देश में अंबेडकरवाद बनाम मनुवाद की लड़ाई 100 सालों से जारी है 1925 में इस देश के अंदर में दो संगठन बने एक बाबासाहब अंबेडकर द्वारा बनाया गया डिप्रेस्ड क्लास इंस्टीट्यूट और दूसरा इसके विरोध में खड़ा किया गया डॉ. बलिराम हेडगेवार द्वारा RSS (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) एक का उद्देश्य इस देश में मानवतावाद स्थापित कर सदियों से जुल्म ज्यादती के शिकार लोगों को न्याय और अधिकार दिलाना था जबकि दूसरा संगठन मनुवाद को मजबूत करने के लिए था
कालांतर में उन संगठनों के नाम में परिवर्तन होते गया लेकिन मूल उद्देश्य आज भी वही है जो आज बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के रूप में जाना जाता है आज 100 साल बाद आर्थिक सक्षमता की वजह से मनुवाद मजबूत होकर सत्ता पर काबिज है किंतु आर्थिक कमी की वजह से अंबेडकरवाद आज भी संघर्षरत है अतः बहुजनों को अपने मान, सम्मान अधिकार की रक्षा एवं अपने आने वाली पीढ़ी की बेहतर भविष्य हेतु साल के 365 दिनों की कमाई से सिर्फ एक दिन का कमाई आर्थिक सहयोग करके सत्ता पर काबिज होना पड़ेगा तभी हमारे बहुजन महापुरुषों का सपना पूरा हो पाएगा।
विशिष्ट अतिथि - मा. इंजी. रामेश्वर खरे जी पूर्व विधायक एवं जोन प्रभारी बसपा बिलासपुर छत्तीसगढ़) ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी अगर आदरणीय बहनजी और पार्टी के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन कर दें तो आने वाले 2028 में सत्ता हमारे हाथ में होगी आपने आगे कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनो के शासन में बहुजनों पर जुल्म ज्यादती लगातार बढ़ती ही जाती है, जाति के कारण सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के ऊपर जूता भी फेका गया और जातिय अपमान के कारण IPS को भी गोली मारकर आत्म हत्या करनी पड़ी, ये सब कुछ सदियों से जारी है अगर सत्ता हमारी नहीं होगी तो आगे भी ऐसी घटनाएं जारी रहेगी
सत्ता पक्ष द्वारा वोटों की हेरा फेरी करके परिणाम अपने पक्ष में किया जाता रहा है अतः हर बूथ में बी एल ए की नियुक्ति करके मुस्तैदी से SIR के कार्य को करने हेतु पदाधिकारियों को आगाह किए कार्यक्रम की अध्यक्षता - मा. हेमचंद मिरी जी (जिलाध्यक्ष बसपा जिला बिलासपुर) ने अध्यक्षीय व्यक्तव्य में निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) के संबंध में आवश्यक निर्देशों को विस्तार से बिंदुवार बताने का काम किए।
कार्यक्रम का सफल संचालन मा. सुनील भारद्वाज जी (जिला सचिव बसपा जिला बिलासपुर) ने किया कार्यक्रम का समापन की घोषणा एवं आभार व्यक्त जिला उपाध्यक्ष मा. हेमंत यादव जी ने किया उक्त मौके पर जिला कोषाध्यक्ष मा. इंजी. रामकुमार सूर्यवंशी जी, मा. ए. पी. भारद्वाज जी (भंते अभय निधि), मा. अश्वनी रजक जी (पूर्व लोकसभा प्रत्याशी लोकसभा बिलासपुर) तथा जिला प्रभारीगण, विधान सभा अध्यक्षगण, सेक्टर पदाधिकारी, बूथ पदाधिकारी, अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं शुभचिंतक गण 150 से ज्यादा की संख्या में उपस्थित रहे।