Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: इंदरगढ़ नगर में नीचे झूल रही मौत की केबल, विद्युत विभाग नहीं दे रहा ध्यान 

- Photo by :

मध्य प्रदेश  Published by: Shyam Singh Rana , Date: 06/02/2025 02:45:14 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Shyam Singh Rana ,
  • Date:
  • 06/02/2025 02:45:14 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: इंदरगढ़ नगर में वार्ड क्रमांक 4 में शमशान वाली गली में जहां पर खंभे पर तार फेंसिंग का कार्य  ठीक तरह से नहीं किया गया जिससे यह केबल  नीचे आ चुकी है इसी मौके पर श्याम सिंह जाट वह केबल के नीचे खड़े हुए हैं। 

विस्तार

मध्य प्रदेश: इंदरगढ़ नगर में वार्ड क्रमांक 4 में शमशान वाली गली में जहां पर खंभे पर तार फेंसिंग का कार्य  ठीक तरह से नहीं किया गया जिससे यह केबल  नीचे आ चुकी है इसी मौके पर श्याम सिंह जाट वह केबल के नीचे खड़े हुए हैं 5 फुट तक यह मौत की के बल, झूल रही है ऐसे कई जगह है जहां पर मौत झूल रही है कोई इसमें जाकर छोटा मासूम बच्चा या कोई पशु आकर लिपट जाए तो वह मौत के आगोश में चला जाएगा फिर भी विद्युत मंडल विभाग बिल्कुल भी ध्यान नहीं देता है जबकि  इस तरफ ध्यान देना चाहिए। जिससे कि कोई बडा़ हादसा होने की संभावना न हो ऐसे उपाय विद्युत मंडल को करना चाहिए लेकिन सारा सिस्टम लापरवाही की भेंट चढ़ जाता है और जब कोई अन होनी घटना घटित हो जाती है तब विद्युत मंडल ध्यान देता है। वरिष्ठ अधिकारी भी जिम्मेदारी से अपना पलड़ा झाड़ लेते हैं वह भी कर्मचारियों को हिदायत नहीं देते हैं जिससे कि उनके अंदर डर हो जिस वजह से अनेक घटना घटित हो जाती हैं विद्युत मंडल को ध्यान देना चाहिए जहां पर खराब पड़ी विद्युत व्यवस्था को यदि समय रहते ठीक नहीं किया गया तो कोई बड़ी जनहानि हो सकती है।