Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: छठ पूजा के कार्यक्रमों की हुई शुरुआत

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश   Published by: Ajay Singh Tomar , Date: 05/11/2024 04:08:53 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Ajay Singh Tomar ,
  • Date:
  • 05/11/2024 04:08:53 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: सूर्य भगवान सभी की मनोकामना पूरी करते हैं, इस कामना को लेकर बिहार के रहने वाले परिवारीजन जो पोरसा में रह रहे हैं। उनमें से लगभग एक दर्जन से अधिक भक्त  छठ पूजा का व्रत करेंगे छठ पूजा के कार्यक्रम की आज से हुई शुरुआत आज लौकी की सब्जी बनाकर पूजा करने के बाद भोजन करके, छठ पूजा की हुई शुरुआत 6 नवंबर को पूरे दिन उपवास रखकर रात्रि को 8:00 बजे खीर के साथ भोजन करने के बाद 2 दिन तक कुछ भी नहीं खाया जाएगा। 7 तारीख को सूर्यास्त के समय जल में खड़े होकर सूर्य पूजा की जाएगी तथा रात्रि जागरण भी किया जाएगा एवं 8 तारीख को सुबह उगते सूर्य की पूजा करने के बाद व्रत खोला जाएगा यह कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से चल रहा है।

विस्तार

मध्य प्रदेश: सूर्य भगवान सभी की मनोकामना पूरी करते हैं, इस कामना को लेकर बिहार के रहने वाले परिवारीजन जो पोरसा में रह रहे हैं। उनमें से लगभग एक दर्जन से अधिक भक्त  छठ पूजा का व्रत करेंगे छठ पूजा के कार्यक्रम की आज से हुई शुरुआत आज लौकी की सब्जी बनाकर पूजा करने के बाद भोजन करके, छठ पूजा की हुई शुरुआत 6 नवंबर को पूरे दिन उपवास रखकर रात्रि को 8:00 बजे खीर के साथ भोजन करने के बाद 2 दिन तक कुछ भी नहीं खाया जाएगा। 7 तारीख को सूर्यास्त के समय जल में खड़े होकर सूर्य पूजा की जाएगी तथा रात्रि जागरण भी किया जाएगा एवं 8 तारीख को सुबह उगते सूर्य की पूजा करने के बाद व्रत खोला जाएगा यह कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से चल रहा है।

 बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि लगभग 50 वर्ष होने को हैं शासन ने अभी तक पूजा  करने के लिए बिहारी बस्ती के लोगों को उपवास के लिए जो गड्ढा खोदा जाता है वह स्थाई गड्ढा नहीं बना पाया है। बिहारी  मोहल्ला के निवास रत बिहारी परिवारों ने शासन से मांग की है कि हमारे व्रत के छठ पूजा के व्रत के लिए स्थाई गडडा पक्का बना करके दिया जावे,,, इस बार श्रीमती गुड्डी गुप्ता, चंद्र रेखा गुप्ता, मीना गुप्ता, अनीता गुप्ता, मुन्नी देवी गुप्ता, बुधनी बाई गुप्ता, हीरा देवी गुप्ता, संजना गुप्ता, सुलेखा गुप्ता, सहित आदि महिलाएं उपवास रखेंगी। 

Related News

राजस्थान: कपासन नगर पालिका का सुलभ शौचालय एक महीने से बंद, महिलाएं और यात्रियों को हो रही परेशानियाँ

उत्तर प्रदेश: खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, अधिकारियों की लापरवाही से अवैध खनन जारी

उत्तराखंड: डॉ. अजीत पाठक ने सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी को PRSI के नेशनल कांफ्रेंस के लिए आमंत्रित किया

उत्तर प्रदेश: मीरजापुर पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए 'SPEL' कार्यक्रम की शुरुआत

ओडिशा: कणास रोड रेलवे-स्टेशन के पास अवैध निर्माण और लापरवाह पार्किंग से बढ़ रहा दुर्घटनाओं का खतरा

मध्यप्रदेश: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, साधु वासवानी नगर से अवैध शराब की 84 बोतलें बरामद, दो गिरफ्तार


Featured News