Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: बुरहानपुर स्कूल में शिक्षक नहीं होने पर बच्चों ने किया धरना प्रदर्शन 

- Photo by : NCR Samachar

मध्य प्रदेश  Published by: Farooq , Date: 18/07/2024 05:46:02 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Farooq ,
  • Date:
  • 18/07/2024 05:46:02 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: बुरहानपुर जिले के ग्राम निंबोला की शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल निंबोला में गुरुवार को सुबह 11 बजे से 12वीं के छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया।

विस्तार

मध्य प्रदेश: बुरहानपुर जिले के ग्राम निंबोला की शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल निंबोला में गुरुवार को सुबह 11 बजे से 12वीं के छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया। बच्चों का कहना है कि, स्कूल में अध्यापक ही नहीं है। बच्चों ने कहा कि ऐसे में हमारी पढ़ाई भी खराब हो रही है। शिक्षकों की लापरवाही से बच्चों का भविष्य अंधकार में धकेलेने का काम किया जा रहा है। जब स्कूल में अध्यापक ही नहीं हो तो बच्चे क्या पढ़ेंगे। वहीं पर एक बच्ची ने कहा कि, हम लोगों ने साइंस लिया है वही हमारे स्कूल में एक ही फिजिक्स शिक्षक है। 

बाकी के लेक्चर नहीं लग रहा है और बच्चों का यह भी कहना है कि हमारे एग्जाम पास आ रहे है तो हम एग्जाम में क्या लिखेंगे। बच्चों ने कहा कि, जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाएगी हम धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। बच्चे तो स्कूल आते है पर उन्हें पढ़ाने के लिए टीचर ही नहीं है। बच्चे सुबह से लेकर दोपहर तक स्कूल में बैठकर वापस घर चले जाते हैं और फिर अगले सुबह यह सोचकर दोबारा स्कूल आते हैं कि शायद आज गुरूजी जरूर आएंगे। बच्चो ने कहा कि पिछले ट्रांसफर ड्राइव में इन स्कूलों से अध्यापक अपने अपने गृह जिले चले गए। उस समय यह सभी स्कूल खाली हो गये थे जो आज तक खाली ही है।