-
☰
मध्य प्रदेश विद्युत विभाग ने 65 बकायेदारों के कांटे कनेक्शन, वसूले 35 लाख 4 हजार रुपए
विद्युत विभाग ने 65 बकायेदारों के कांटे कनेक्शन - Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
पोरसा शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत विभाग के ए ई शिव चौबे, जे ई भरत कतिजा के नेतृत्व में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा बकायेदारों के काटे गए कनेक्शन जिसमें कुल 1450000 रुपए की वसूली होनी थी, जिसमें से ₹354000 की वसूली हुई।
विस्तार
मध्य प्रदेश: पोरसा शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत विभाग के ए ई शिव चौबे, जे ई भरत कतिजा के नेतृत्व में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा बकायेदारों के काटे गए कनेक्शन जिसमें कुल 1450000 रुपए की वसूली होनी थी, जिसमें से ₹354000 की वसूली हुई। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि पंप के भी कनेक्शन काटे गए पोरसा शहर की आरबीएस स्कूल वाली गली एवं गांधीनगर एवं तालाब रोड एवं बर वाली गली में विद्युत विभाग के जेई भरत कतिजा, सोनू तोमर, रामप्रताप तोमर, विजय सिंह परमार, सुनिल माँझी, जितेंद्र शर्मा, कृष्ण मुरारी, जयकरण, अजयपाल, उमेश आदि कर्मचारियों ने व अधिकारियों ने की कार्यवाही, कनेक्शन काटने के कार्यवाही पप्रति दिन जारी रहेगी। जेई द्वारा सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया कि, सभी अपने बिजली बिलों का भुगतान समय पर करें और कनेक्शन कटने की कार्यवाही से बचे।