Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: इनदरगढ़ शासकीय महाविद्यालय में पर्यावरण जागरूकता रैली, विद्यार्थियों ने ग्राम कुठौंडा में पर्यावरण स्वच्छता का संदेश दिया

- Photo by :

मध्य प्रदेश  Published by: Shyam Singh Rana , Date: 10/02/2025 02:37:53 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Shyam Singh Rana ,
  • Date:
  • 10/02/2025 02:37:53 pm
Share:

विस्तार

मध्य प्रदेश: इनदरगढ़ शासकीय महाविद्यालय में पर्यावरण शिक्षा के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के इको क्लब द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका मार्गदर्शन प्राचार्य डॉ. निलय गोस्वामी ने किया। रैली का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में पर्यावरण स्वच्छता के महत्व को समझाना और लोगों को जागरूक करना था। रैली का संचालन महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा ग्राम कुठौंडा में किया गया, जहाँ विद्यार्थियों ने गांववासियों को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। साथ ही, गंदगी से होने वाली बीमारियों जैसे डेंगू और मलेरिया से बचने के उपायों पर भी चर्चा की। इस जागरूकता रैली में पर्यावरण स्वच्छ रखने के लिए पेड़-पौधे लगाने का संदेश दिया गया। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने पर्यावरण जागरूकता के नारे लगाए और गांव-गांव में पंपलेट बांटे, ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके। कार्यक्रम में इको क्लब प्रभारी डॉ. शबाना बानो, एनएसएस प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार मौर्य, स्पॉट ऑफिसर श्री राघवेंद्र सिंह यादव, आइक्यूएसी प्रभारी डॉ. सचिन गौरी, स्टाफ और विद्यार्थियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। इस अवसर पर खुशी गौरी, शर्मा, अल्पना, जयदीप, हरिशंकर, आकाश, अनामिका, रिया, मुस्कान, आरती, सत्येंद्र समेत अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, बल्कि लोगों को इस दिशा में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित करना था।

Related News

​​​मध्य प्रदेश: कल दावे-आपत्ति का अंतिम दिन, अब समिति  कर पायेगी अनुश 

मध्य प्रदेश: झूठा प्रकरण दर्ज निष्पक्ष जांच की पुलिस कमिश्नर की जनसुनवाई मैं लगाई जांच की गुहार

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत, 159 आश्रित परिवारों को 5.87 करोड़ की आर्थिक सहायता दी गई 

उत्तर प्रदेश: महिला से कुंडल लूटने वाले तीनों बदमाशों को पुलिस ने धरदबोचा, मुठभेड़ में एक आरोपी हुआ घायल

बिहार: यातायात पुलिस की सड़कों पर वाहन खड़े करके गति अवरोध करने वालों पर सख्त हिदायत 

राजस्थान: 1 मार्च को शुरू हुई 1360 किलोमीटर लंबी दंडवत यात्रा, रविवार सुबह आमली बारेठ पहुंची आठ महीने में होगी पूरी 


Featured News