-
☰
मध्य प्रदेश: पांच दिवसीय आर्य वीरांगना शिविर का हुआ समापन
- Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
मध्य प्रदेश: कानड़ महर्षि दयानन्द कन्या गुरुकुल मोहन बड़ोदिया प्रांगण में पांच दिवसीय मध्य प्रदेश का प्रांतीय आर्य वीरांगना शिविर का समापन रविवार को हुआ। पांच दिवसीय आर्य वीरांगना शिविर में बालिकाओं को जूडो कराटे, लाठी भाला चलाना, सर्वांग सुंदर व्यायाम और बौद्धिक पाठ पढाया गया।
विस्तार
मध्य प्रदेश: कानड़ महर्षि दयानन्द कन्या गुरुकुल मोहन बड़ोदिया प्रांगण में पांच दिवसीय मध्य प्रदेश का प्रांतीय आर्य वीरांगना शिविर का समापन रविवार को हुआ। पांच दिवसीय आर्य वीरांगना शिविर में बालिकाओं को जूडो कराटे, लाठी भाला चलाना, सर्वांग सुंदर व्यायाम और बौद्धिक पाठ पढाया गया। पूरे पांच दिनों तक व्यायाम शिक्षक के रूप में दिल्ली से आई अभिलाषा आर्या के द्वारा बालिकाओं को शारीरिक, आत्मिक और बौद्धिक प्रशिक्षण दिया गया। गुरु महर्षि दयानंद कन्या गुरुकुल मोहन बड़ोदिया में पांच दिनों तक चले आर्य वीरांगना शिविर में कई प्रकार के शारीरिक योगाभ्यास सिखाए गए। साथ ही ये भी बताया गया कि आज के इस दौर में हमें स्वयं कि सुरक्षा कैसे करनी है। घर परिवार में वैदिक संस्कार के साथ, आत्मरक्षा के गुर भी होना जरूरी है। शिविर में आर्य वीर दल के मध्यप्रांत के संचालक भेरू सिंह आर्य ने भी एक दिवस अपना बौद्धिक बालिकाओं को दिया। साथ ही आर्य समाज के प्रधान काशीराम आर्य ने शिविर में मौजूद बालिकाओं को बौद्धिक पाठ पड़ाने के साथ, सुंदर भजन भी सुनाए। आर्य वीरांगना शिविर में प्रतिदिन सुबह 4 बजे उठना और नियमित रूप से प्रतिदिन यज्ञ हवन करना और अलग अलग समय में नियुद्ध का अभ्यास करना शिविर में शामिल था। माध्यभारतीय आर्य प्रतिनिधि सभा भोपाल के प्रधान प्रकाश आर्य ने दूरभाष पर बताया कि, महर्षि दयानंद कन्या गुरुकुल में प्रतिवर्ष बालिकाओं के लिए शिविर का आयोजन होता है और आगे भी होगा। हमारा उद्देश्य की बालिकाएं गुरुकुल में पड़कर, अपने माता-पिता कि सेवा और राष्ट्र कि सेवा के लिए कार्य करें। गुरुकुल में पड़ने वाले विद्यार्थी आगे जाकर परिवार और समाज का नाम रोशन करते हैं। शिविर समापन के दौरान अतिथि के रूप में लक्ष्मी नारायण आर्य, प्रताप सिंह आर्य, काशीराम आर्य, ओम प्रकाश पाटीदार, ऋचा शास्त्री मंचासिन थे। अतिथियों का स्वागत मोहन आर्य, हरीश आर्य, चैन सिंह आर्य, भारत आर्य, नारायण सिंह करजू ने किया तथा संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन ललित नगर उज्जैन और दरबार सिंह आर्य के द्वारा किया गया।
AFG Vs NZ : ग्रेटर नॉएडा में न्यूज़ीलैंड बनाम अफ़ग़ानिस्तान खेले जाने वाला मैच बारिश के कारण हुआ रद्द
मध्य प्रदेश: 29 अगस्त को पूरे भारत में मनाया जाएगा खेल दिवस
गुजरात: जेसी पटेल पब्लिक हाई स्कूल शिनोर में जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
महाराष्ट्र: गडचिरोली में एकमात्र तीरंदाजी स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने किया खिलाडियों का चयन
AI recreation of Lagaan: फिल्म से ज़्यादा असली लग रहा है क्रिकेटरों के साथ 'लगान' का AI रीक्रिएशन