Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: सही तरीके से हाथ धोने से 80% बीमारियों से बचाव होता है

- Photo by : SOCIAL MEDIA

मध्य प्रदेश   Published by: Ajay Singh Tomar , Date: 15/10/2024 03:52:45 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Ajay Singh Tomar ,
  • Date:
  • 15/10/2024 03:52:45 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: पोरसा आज विश्व हाथ धुलाई दिवस पर स्वच्छ ग्राही विजयपाल सिंह तोमर ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय खेरिया में बच्चों को हाथ धोने के स्टेप बाय स्टेप के तरीकों कोबताया और कहा हमें हाथ कब-कब धोना चाहिए और कैसे धोना चाहिए।

विस्तार

मध्य प्रदेश:  पोरसा आज विश्व हाथ धुलाई दिवस पर स्वच्छ ग्राही विजयपाल सिंह तोमर ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय खेरिया में बच्चों को हाथ धोने के स्टेप बाय स्टेप के तरीकों कोबताया और कहा हमें हाथ कब-कब धोना चाहिए और कैसे धोना चाहिए हाथ धुलाई के बाद बच्चों में हाथ धुलाई निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया तोमर ने बताया , कि हमें हाथों को कई बार धोना चाहिए जैसे खाना खाने से पहले शौच के बाद ,खाना बनाने से पहले ,खाना परोसने से पहले, और किसी रोगी को दवा खिलाने से पहले और दवा खिलाने के बाद, किसी जानवर को छूने के बाद और जानवर को खाना खिलाने के बाद , किसी कचरे को छूने के बाद इत्यादि समय पर हमको हाथों को स्टेप बाय स्टेप हाथ धोते रहना चाहिए।

अगर सही तरीके से बिना हाथ धोएं खाना खाने से हमारे हाथों में चिपके वायरस हमारे शरीर के अंदर चले जाते हैं जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की गायड लाइन के अनुसार हमें हाथों को 20 से 40 सेकंड तक धोना चाहिए। कोरोना काल में भी हम सही तरीके से हाथ धोने से इस बीमारी से हमको बचा कर रखा है। यह विश्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गढ़ पाले के आदेश अनुसार एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक कमल सिंह यादव के दिशा निर्देशन में एवं जनपद पंचायत  के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेंद्र जैन एवं ब्लॉक समन्वयक सुमन लता सिकरवार के मार्गदर्शन में किया गया।