-
☰
मध्य प्रदेश: विधायक ने लगाया प्रशासन पर खाद की कालाबाजारी का आरोप और दी धरना प्रदर्शन की धमकी
- Photo by :
संक्षेप
मध्य प्रदेश: पोरसा विधायक देवेंद्र सखवार के द्वारा आज पोरसा ब्लॉक की किसानों की रूबरू मुलाकात करके समस्याओं का समाधान फोन के माध्यम से अधिकारियों के द्वारा तुरंत निकलवाया गया लगभग सैकड़ा से अधिक समस्याओं का समाधान किया गया। खाद किल्लत पर काफी रोज़ प्रकट किया खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए प्रशासन के अधिकारियों को शक्ति से समाधान का कहा गया।
विस्तार
मध्य प्रदेश: पोरसा विधायक देवेंद्र सखवार के द्वारा आज पोरसा ब्लॉक की किसानों की रूबरू मुलाकात करके समस्याओं का समाधान फोन के माध्यम से अधिकारियों के द्वारा तुरंत निकलवाया गया लगभग सैकड़ा से अधिक समस्याओं का समाधान किया गया। खाद किल्लत पर काफी रोज़ प्रकट किया खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए प्रशासन के अधिकारियों को शक्ति से समाधान का कहा गया। विधायक बोले प्रशासन भ्रष्ट है खाद की कालाबाजारी हो रही अंबाह विधानसभा से कांग्रेस विधायक देवेंद्र सखवार ने कहा कि प्रशासन खाद की कालाबाजारी कर रहा है, जिससे किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। हमने आज कृषि विभाग के अधिकारियों से बात चीत कर साफ कह दिया है कि, किसानों को खाद उपलब्ध कराया जाए वरना हम खाद वितरण केंद्र के सामने ही धरना प्रदर्शन करेंगे। मामले में कृषि विभाग के एस ए डी ओ मोहन लाल शर्मा का कहना है कि, आज सुबह सर्वर में समस्या होने की वजह से खाद वितरण का काम रुक गया था अभी फिर से वितरण का कार्य शुरू किया गया है। विधायक के साथ मोनू सिंह तोमर, मदनमोहन कटारे, ववलू उपाध्याय, विकास पचौरी, संजय सिंह सिकरवार, अरवाज खां, सुनील सिंह तोमर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
पोरसा में यूरिया खाद की किल्लत झेल रहे किसानों ने आज पोरसा बेयर हाउस पर हंगामा कर दिया, हंगामे की सूचना मिलते ही कांग्रेसी विधायक देवेंद्र सखवार भी किसानों के बीच पहुंच गए जहां उन्होंने कृषि विकास अधिकारी से किसानों को खाद वितरण होने की वजह जानी जिस पर कृषि विकास अधिकारी ने विधायक से सर्वर नहीं होने की बात बताई।
Maharashtra Accidents News: अंबा घाट में बस गहरी खाई में गिरी, 50 यात्री सुरक्षित, 15 घायल
Delhi Crime News: आया नगर में ताड़तोड़ फायरिंग, 50 से ज्यादा राउंड चलाकर की हत्या
Rajasthan Murder News: अवैध संबंधों के शक में दोस्त की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Up Murder News: जमीन के विवाद में भाई ने बहन की धारदार हथियार से करी हत्या
Delhi Crime News: नाम पूछते ही बरसा दीं गोलियां, भतीजे के बयान ने जांच में खड़ा किया नया सवाल