Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: मुस्लिम समाज ने की कड़ी निंदा, अपराधियों को कठोर सज़ा की मांग

- Photo by : SOCIAL MEDIA

मध्य प्रदेश  Published by: Mujaffar Khan Shaikh , Date: 06/12/2025 10:57:02 am Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Mujaffar Khan Shaikh ,
  • Date:
  • 06/12/2025 10:57:02 am
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: पिछले दिनों जोबट में हुई नाबालिक आदिवासी बालिका के साथ दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन के दबाव और मारपीट वाले मामले को लेकर शुक्रवार शाम को जोबट के मुस्लिम समाज के द्वारा पत्रकार वार्ता की गई इस पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए

विस्तार

मध्य प्रदेश: पिछले दिनों जोबट में हुई नाबालिक आदिवासी बालिका के साथ दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन के दबाव और मारपीट वाले मामले को लेकर शुक्रवार शाम को जोबट के मुस्लिम समाज के द्वारा पत्रकार वार्ता की गई इस पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मुस्लिम समाज के प्रमुख सैय्यद आमीरूल हसन ने कहां की जोबट नगर में हुई गंभीर घटना का मुस्लिम समाज की ओर से मैं कड़ी निंदा करता हूं हमारे धर्म के हिसाब से यदि बात करें तो यह घोर अपराध है जिसकी सजा यह है कि सो कोडे लगाए जाते हैं और शादीशुदा यदि गलत कार्य में लगता है तो उसे समाज द्वारा पत्थरों से उसकी मौत तक मारा जाता है

इस्लाम ने यह कड़ी सजा रखी है आज शुक्रवार को नमाज के बाद आज मुस्लिम समाज ने यह निर्णय लिया इनके जैसे जितने भी असामाजिक तत्व है समाज में है जैसे जो नशे की लत में लगे हैं या नशे को बढ़ावा दे रहे हैं जुए सट्टे को आम कर रहे हैं नई नस्ल को बढ़ावा दे रहे है उनके खिलाफ सख्त कदम उठायेगा ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया और सामाजिक सहायता का सहयोग नहीं किया जाएगा और सभी चीजों से वंचित किया जाएगा समाज ऐसे लोगों को बाईकट करेगा और ऐसे लोगों से समाज तालुकात भी नहीं रखेगा संविधान के हिसाब से जो भी सजा दी जाएगी हम पूरा समाज उसे स्वीकार करेगा इस दौरान सैय्यद तनवीरूल हसन सैय्यद अबुल हसन मुस्लिम समाज सदर अख्तर बाबूजी रहीस पठान साबिर रंगरेज मखमूदिन खत्री फिरोज खान इरफान मकरानी रफीक खत्री मम्मू खत्री रफीक मकरानी युनुस लोहार फरीद शेख रमीज शेख शाहरुख मकरानी और मुस्लिम समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related News

उत्तर प्रदेश: डीएम ने बलरामपुर में रात्रि निरीक्षण किया, रेलवे स्टेशन और रैन बसेरों में ठंड से बचाव हेतु दिए निर्देश

राजस्थान: ऑपरेशन नीलकण्ठ में 86.272 किग्रा डोडा पोस्त बरामद, ब्रेज़ा कार जब्त”

बिहार: नवादा में शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा, डीएम ने शीघ्रता और गुणवत्ता के निर्देश दिए

बिहार: नवादा में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक, उपलब्धता और छापामारी की समीक्षा की गई

बिहार: पीएचसी में डॉक्टर नदारत, परिजन मजबूर होकर स्ट्रेचर पर शव घसीटते हुए घर ले गए

बिहार: नवादा में पीएम किसान सम्मान निधि और रेनफेड योजना की समीक्षा बैठक, डीएम ने लंबित मामलों के त्वरित निपटारे के दिए निर्देश


Featured News