-
☰
मध्य प्रदेश: झाबुआ में ट्रकों की भिड़ंत एक की मौत, तीन घायल
- Photo by : ncr samachar
विस्तार
मुज़्ज़फर खान शेख / मध्य प्रदेश: अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर ग्राम खाखरा में दो ट्रकों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। यह घटना गुरुवार शाम करीब सवा 6 बजे की है। इंदौर से गुजरात की ओर प्लास्टिक दाना लेकर जा रहा मिनी ट्रक (क्रमांक MP 13 GB 0452) और गुजरात से इंदौर की ओर कोयला लेकर आ रहा ट्रेलर (क्रमांक MP 37 GA 6664) आपस में भिड़ गए।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इंदौर से गुजरात जा रहे मिनी ट्रक ने ओवरटेक करने के बाद स्लीपर कोच बस को देखा, जो सवारी को लेने के लिए अचानक रुक गई थी। इस दौरान मिनी ट्रक चालक ने बस को बचाने के प्रयास में ट्रक को डिवाइडर पर चढ़ा दिया, जिससे उसका टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गया। इस हादसे में दोनों ट्रकों के केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, और ड्राइवर व सहायक गंभीर रूप से फंस गए। स्थानीय लोगों और ट्रैक्टर व जेसीबी की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। इस घटना के कारण नेशनल हाइवे करीब आधे घंटे तक जाम रहा। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।