-
☰
मध्य प्रदेश: भूख हड़ताल पर कम्पनी में सूचना वायरल होते ही मचा हड़कंप
- Photo by :
संक्षेप
मध्य प्रदेश: रीवा जिले में बिजली विभाग के आउट सॉस सूत्र सात सूत्रीय मांगो को लेकर बिजली कंपनी के विंध्य आउटसोर्स कर्मचारी संगठन सोमवार से अधीक्षण यंत्री कार्यालय के परिसर में बैठेंगे अनिश्विकालीन भूख हड़ताल पर कम्पनी में सूचना वायरल होते ही मचा हड़कंप आउटसोर्स कर्मचारियों की बैठक में हड़ताल का लिया गया निर्णय मांगे इस प्रकार है।
विस्तार
मध्य प्रदेश: रीवा जिले में बिजली विभाग के आउट सॉस सूत्र सात सूत्रीय मांगो को लेकर बिजली कंपनी के विंध्य आउटसोर्स कर्मचारी संगठन सोमवार से अधीक्षण यंत्री कार्यालय के परिसर में बैठेंगे अनिश्विकालीन भूख हड़ताल पर कम्पनी में सूचना वायरल होते ही मचा हड़कंप आउटसोर्स कर्मचारियों की बैठक में हड़ताल का लिया गया निर्णय मांगे इस प्रकार है। सिटी डिवीजन के ए ई रविंद्र कौशल को सिटी डिवीजन से हटाकर कही अन्यत्र जगह भेजा जाए वो कर्मचारियों से अमानवीय व्यवहार करते है जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। तीन महीने से जितने भी आउटसोर्स कर्मचारी कार्य के दौरान घायल वा मृत हुए है उन्हे क्षतिपूर्ति की राशि दी जाए त्यौंथर डिविजन कटरा डी सी के जेई अच्छेलाल पटेल को हटाया जाए इनका कर्मचारियों से व्यवहार अमानवीय है जो संगठन किसी भी कीमत में बर्दास्त नही करेगा। सभी कर्मचारियों को तार मिस्त्री का प्रमाण पत्र दिया जाएयूनिफार्म की फिटिंग में की गई लापरवाही में सुधार किया जाए समस्त डी सी में कार्य कर रहे सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को प्रशिक्षण के लिए मुख्यालय जबलपुर भेजा जाए। आउटसोर्स कर्मचारियों को बिना किसी ठोस कारण के सेवा से नहीं हटाया जाए