Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: पीएम मोदी  ने किया गांधी  का स्वच्छ भारत का सपना साकार

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Ajay Singh Tomar , Date: 03/10/2024 12:12:59 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Ajay Singh Tomar ,
  • Date:
  • 03/10/2024 12:12:59 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: पोरसा आज दो महापुरुषों की जयंती मनाई गई लाल बहादुर शास्त्री और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की इस गांधी  की जयंती के अवसर पर स्वच्छाग्रही विजयपाल सिंह ने कहा कि गांधी  के दो सपने थे स्वतंत्र भारत और स्वच्छ भारत स्वतंत्र भारत का सपना उनके जीते जीसाकार हो गया और स्वच्छ।

विस्तार

मध्य प्रदेश: पोरसा आज दो महापुरुषों की जयंती मनाई गई लाल बहादुर शास्त्री और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की इस गांधी  की जयंती के अवसर पर स्वच्छाग्रही विजयपाल सिंह ने कहा कि गांधी  के दो सपने थे स्वतंत्र भारत और स्वच्छ भारत स्वतंत्र भारत का सपना उनके जीते जीसाकार हो गया और स्वच्छ ।

 भारत का सपना  उनका अधूरा रह गया गांधी के सपनों को साकार करने के लिए सरकार ने समय-समय पर स्वच्छता के कई अभियान चलाए जैसे समग्र स्वच्छता का अभियान,निर्मल भारत अभियान, और पीएम मोदी  ने 2 अक्टूबर सन 2014 को स्वच्छ भारत मिशन का ऐलान लाल किले पर किया और एक कदम स्वच्छता की ओर का नारा दिया मोदी ने कहा, कि स्वच्छ भारत मिशन में सभी भारतवासी अपनी-अपनी सहभागिता निभाएं इस प्रकार से गांधी जी की स्वर्ण जयंती 2 अक्टूबर 2019 में मनाई तो संपूर्ण भारत को ओ डी.एफ.कर दिया दूसरे चरण में कूड़े कचरे का निपटान गंदे पानी की निकासी पर काम किया गया।  तो आज 10 वर्ष के स्वच्छता अभियान में गांव स्वच्छ और सुंदर दिखाई दे रहे हैं श्री विजयपाल सिंह तोमर 10 वर्ष पहले भारत की स्वच्छता का जिक्र करते हुए कहा कि पहले भारत संयुक्त राष्ट्र संघ में वीटो पावर की मांग करता थातो विदेशी फोटो दिखाकर कहते थे कि पहले भारत शौच करना सीखें अभी भारत सोच करना नहीं जानता है।

आज भारत 10 वर्ष के स्वच्छता अभियान में भारत में पीएम मोदी जी के नेतृत्व में स्वच्छता के क्षेत्र में विदेशों चार चांद लगा दिए और पीएम मोदी जी ने भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है, और अगर भारत में मध्य प्रदेश की बात करें तो इंदौर जिला स्वच्छता सर्वेक्षण में सात बार अवार्ड प्राप्त किया है।  सिंह ने आगे कहा कि हमें भी अपने गांव में स्वच्छता के क्षेत्र में अवार्ड मिले सभी ग्राम वासियों को धन्यवाद दिया इस स्वच्छता अभियान सभी ग्राम वासियों की जन भागीदारी से गांव स्वच्छ हुआ है।  में सहयोग करना होगा और ग्राम वासियों को धन्यवाद दिया कि स्वच्छता का अभियान में सभी ग्राम वासियों की जन भागीदारी से गांव स्वच्छ हुआ है। यह बात  भारत स्वच्छता दिवस पर ग्राम नंदपुर में कह रहे थे इस गांधी जयंती का आयोजन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी के इच्छित गढ़ पाले  के आदेश अनुसार एवं जिला स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वय कमल सिंह यादव की दिशा निर्देशन में एवं जनपद पंचायत  के मुख्य कार्यक्रम देवेंद्र जैन एवं स्वच्छ भारत मिशन की ग्रामीण कीसुमन लता सिकरवार मार्ग दर्शन में हुआ। इस गांधी जयंती केसमारोह में सरपंच संगीता देवी सहायक सचिव निशा शर्मा आशीष सिंह गोधन सिंहजनवेद सिंह जनक सिंह राम प्रकाश सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित रहे ।