Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश पुलिस ने व्यापारी से धोखाधड़ी कर तेल की अफरा-तफरी करने वाला एक आरोपी को किया गिरफ्तार
 

अफरा-तफरी करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार - Photo by : Ncr Samachar

मध्य प्रदेश  Published by: Jafar Mohammad Quresh , Date: 29/09/2022 02:55:18 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Jafar Mohammad Quresh ,
  • Date:
  • 29/09/2022 02:55:18 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश राजगढ़ जिले के पुलिस कप्तान अवधेश कुमार गोस्वामी (आईपीएस) द्वारा जिले में गंभीर अपराधों की रोकथाम हेतु लगातार कई अभियान चलाए जा रहे है।

विस्तार

मध्य प्रदेश राजगढ़ जिले के पुलिस कप्तान अवधेश कुमार गोस्वामी (आईपीएस) द्वारा जिले में गंभीर अपराधों की रोकथाम हेतु लगातार कई अभियान चलाए जा रहे है। उसी तारतम्य में 12 जून 2022 को फरियादी विश्वनाथ सिंह परमार पिता राम प्रकाश सिंह परमार निवासी गांधीधाम गुजरात ने थाने पर आकर रिपोर्ट किया कि 28 अप्रैल 2022 को रायसिला हेल्थ फूड लिमिटेड धुरी पंजाब से 39, 980 किलोग्राम राइस ब्रांड रिफांइड ऑयल को टैंकर नंबर GJ-12 BX 2145 से बालाजी प्रोटेक्शन मंडीदीप जिला रायसेन मध्य प्रदेश के लिए भेजा था लेकिन उक्त माल मंडीदीप की फर्म तक आज तक नहीं पहुंचा है। 

उक्त टैंकर भोजपुर थाने के पास लावारिस हालत में खाली खड़ा हुआ है। दोनों ड्राइवर चूनाराम पिता मुकनाराम निवासी सडपा मांझी थाना सिंधरी जिला बाड़मेर राजस्थान एवं दूसरा ड्राइवर दिनेश पिता गंगाराम जाति डोंगियाल दोनो फरार हैं। फरियादी पुष्पराज सिंह परमार की रिपोर्ट को थाना प्रभारी भोजपुर प्रभात गौड द्वारा बडी गंभीरता से लेते हुए अपराध क्रमांक 258/22 धारा 406, 34 भारतीय दंड संहिता का कायम कर जांच में लिया गया तथा जांच के दौरान धारा 409 भारतीय दंड संहिता का इजाफा किया गया। 

टैंकर नंबर GJ-12 BX 2145 को सुरक्षित थाने पर रखवाया गया। फरार आरोपियों की तलाश भोजपुर पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी 25 सितंबर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त अपराध में से एक आरोपी दिनेश जाति डोंगियाल जोधपुर में रह रहा है। सूचना को थाना प्रभारी भोजपुर प्रभात गौड द्वारा बड़ी गंभीरता से लेते हुए सहायक उपनिरीक्षक सुगनलाल धुर्वे के नेतृत्व में टीम बनाकर जोधपुर रवाना की जिस टीम ने जोधपुर से आरोपी दिनेश जाति डोंगियाल उम्र 21 साल निवासी ग्राम सडया मांझी, थाना सिंधरी, जिला बाड़मेर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश के भरपूर प्रयास किये जा रहे है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी भोजपुर प्रभात गौड, सहायक उपनिरीक्षक सुगनलाल धुर्वे, प्रधान आरक्षक इरशाद खान, आरक्षक नीरज लोधी, सैनिक कैलाश जायसवाल की विशेष भूमिका रही।