-
☰
मध्य प्रदेश: पोरसा टाॅपर को BRCC ने किया "लालटेन की पुरानी यादें सौर ऊर्जा के नये अंदाज में" सम्मानित
- Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
मध्य प्रदेश: पोरसा ब्लाॅक के अंतर्गत 295 शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय हैं, जिनमे लगभग 25 हजार के आसपास छात्र एवं छात्राएँ अध्ययन रत हैं।
विस्तार
मध्य प्रदेश: पोरसा ब्लाॅक के अंतर्गत 295 शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय हैं, जिनमे लगभग 25 हजार के आसपास छात्र एवं छात्राएँ अध्ययन रत हैं। इन सभी के अध्ययन के प्रति रुचि बढाने के लिए कक्षा 5 की छात्रा कु समीक्षा पुत्री मनोज सिंह तोमर ग्राम छत्तरपुरा जो शा ईपीईएस वि छत्तरपुरा की छात्रा ने ब्लाक मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह कक्षा 8 की छात्रा मोनिका तोमर पुत्री नरेन्द्र सिंह तोमर निवासी भजनपुरा ने पोरसा ब्लाॅक मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिनको आज बीआसी कार्यालय मे सम्मान समारोह मे सोलर लालटेन दे कर प्रमाण पत्र व पुष्प हार पहनाकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह मे बतौर अतिथि शैलेन्द्र सिंह तोमर बीएसी, राजेश सिंह तोमर, होमसिंह, मनोज सिंह तोमर, पूरन व्यास, कीर्ति तोमर, रामबरन एवं संबंधित शालाओं के CAC दिलीप तोमर एवं मुकेश सिंह तोमर,मोहन लाल वर्मा उपस्थित रहे। ध्यान रहे कि, बच्चों के अंदर सौर ऊर्जा के प्रति रुझान बढें इसलिए सोलर लालटेन उपहार स्वरूप दी गई। पटवारी शांतेश सिंह तोमर के द्वारा मौके का मुआवजा किया गया पटवारी के अनुसार मकान में 40% नुकसान होना बताया गया है। मकान निर्माण की लागत लगभग 50 लख रुपए लोगों के द्वारा आकी गई है।
राजस्थान: अजमेर पुलिस थाना क्रिश्चयनगंज अजमेर को मिली बड़ी सफलता
राजस्थान: जयपुर बनास में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत
उत्तर प्रदेश: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं स्वच्छता ही सेवा.2024 अभियान विषयक बैठक हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का हुआ समापन
उत्तराखंड: हरिद्वार अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष के संयोजन में हुई गंगा की पूजा
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर छोटी शीतला माता मंदिर का साबित्री माली ने किया भव्य श्रृंगार