Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: पोरसा टाॅपर को BRCC ने किया "लालटेन की पुरानी यादें सौर ऊर्जा के नये अंदाज में" सम्मानित

- Photo by : NCR Samachar

मध्य प्रदेश  Published by: Ajay Singh Tomar , Date: 04/09/2024 04:47:57 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Ajay Singh Tomar ,
  • Date:
  • 04/09/2024 04:47:57 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: पोरसा ब्लाॅक के अंतर्गत 295 शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय हैं, जिनमे लगभग 25 हजार के आसपास छात्र एवं छात्राएँ अध्ययन रत हैं।

विस्तार

मध्य प्रदेश: पोरसा ब्लाॅक के अंतर्गत 295 शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय हैं, जिनमे लगभग 25 हजार के आसपास छात्र एवं छात्राएँ अध्ययन रत हैं। इन सभी के अध्ययन के प्रति रुचि बढाने के लिए कक्षा 5 की छात्रा कु समीक्षा पुत्री मनोज सिंह तोमर ग्राम छत्तरपुरा जो शा ईपीईएस वि छत्तरपुरा की छात्रा ने ब्लाक मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह कक्षा 8 की छात्रा मोनिका तोमर पुत्री नरेन्द्र सिंह तोमर निवासी भजनपुरा ने पोरसा ब्लाॅक मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिनको आज बीआसी कार्यालय मे सम्मान समारोह  मे सोलर लालटेन दे कर प्रमाण पत्र व पुष्प हार पहनाकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह मे बतौर अतिथि शैलेन्द्र सिंह तोमर बीएसी, राजेश सिंह तोमर, होमसिंह, मनोज सिंह तोमर, पूरन व्यास, कीर्ति तोमर, रामबरन एवं संबंधित शालाओं के CAC दिलीप तोमर एवं मुकेश सिंह तोमर,मोहन लाल वर्मा उपस्थित रहे।

ध्यान रहे कि, बच्चों के अंदर सौर ऊर्जा के प्रति रुझान बढें इसलिए सोलर लालटेन उपहार स्वरूप दी गई। पटवारी शांतेश सिंह तोमर के द्वारा मौके का मुआवजा किया गया पटवारी के अनुसार मकान में 40% नुकसान होना बताया गया है। मकान निर्माण की लागत लगभग 50 लख रुपए लोगों के द्वारा आकी गई है।