-
☰
मध्य प्रदेश: एनसीएल दुधीचुआ परियोजना में सेफ्टी को लेकर सवाल, बैरियर पर अभियान तेज—खदान में लापरवाही के आरोप
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: परियोजना में जहा पर आए दिन कई बड़े घटनाएं हो चुकी लोगों कि जान भी चली गई। जिसका सबसे बड़ा कारण सेप्टी कि लापरवाही के कारण बताया जाता है
दुधीचुआ परियोजना में
विस्तार
मध्य प्रदेश: परियोजना में जहा पर आए दिन कई बड़े घटनाएं हो चुकी लोगों कि जान भी चली गई। जिसका सबसे बड़ा कारण सेप्टी कि लापरवाही के कारण बताया जाता है
दुधीचुआ परियोजना में घटनाओं के बाद सेप्टी विभाग नींद से जागा उसके बाद सेप्टी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हुई और बेरियर पर सेप्टी अभियान चलाया गया जिसमें प्राईवेट लोगों का चेकिंग होने लगा जिसमें VTC गेट पास वाहनों में लाल झंडे लगे होने के बाद ही खदान में प्रवेश दिया जाता था। सेप्टी विभाग के द्वारा लोगों को घंटों घंटों तक बैरियर पर रोके रखा जाता था सेप्टी में कमी बता कर। वही दूसरी ओर खदान में सेप्टी की धज्जियां उड़ा रहे VIP लोग जहां सूत्रों से जानकारी मिली की दुधीचुआ परियोजना के खदान में वाहन बिना लाल झंडे के ही खदान में तेज रफ्तार में चल रहे है लेकिन मजे कि बात है कि सेप्टी विभाग खदान में खुलेआम ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करने का दम नहीं दिखा पा रहे है।
हरियाणा: निलेश सैनी बने जनहित ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश: जमानिया में अवंती के पास टोयोटा वाहन पलटा, 6 महिलाएं घायल
उत्तर प्रदेश: परमेट-सहेड़ी मार्ग पिचिंग न होने से राहगीरों और स्थानीय लोगों में भारी परेशानियां
उत्तर प्रदेश: बिजली बिल राहत योजना 2025 पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में टोयोटा वाहन पलटा, 6 महिलाएं गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश: कर्नलगंज में पान की दुकान में आगजनी, पुलिस कार्रवाई पर सवाल