-
☰
मध्य प्रदेश: रामनगर पुलिस ने जुआ फड़ का भंडाफोड़ किया, 07 जुआडियों के खिलाफ कार्रवाई
- Photo by : NCR SAMACHAR
विस्तार
मध्य प्रदेश: थाना रामनगर द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए जुआ फड़ और पास से कुल नगदी 81,140 रूपये, तीन मोटरसाइकिल (कीमत 60,000 रूपये), और 06 एंड्रॉयड मोबाइल (कीमत 70,000 रूपये) बरामद की गई। कुल मिलाकर जप्त की गई सामग्री की कीमत 2,11,140 रूपये है। इस कार्रवाई में 07 जुआडियों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। संज्ञेय कार्यवाही की गईं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर द्वारा अवैध गतिविधियों, विशेषकर जुआ और सट्टा, पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय और एसडीओपी महोदय कोतमा, श्रीमती आरती शाक्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुमित कौशिक को जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम टांकी के लोहरान तालाब के नीचे कोड़ा रोड़ के चगत के जंगल में जुआ फड़ चल रहा है।