-
☰
मध्य प्रदेश: 4 नवंबर से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की शुरुआत, बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
मध्य प्रदेश: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 4 नवम्बर 2025 से मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। जिसमें 2025 की मतदाता सूची
विस्तार
मध्य प्रदेश: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 4 नवम्बर 2025 से मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। जिसमें 2025 की मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं की मैपिंग 2003 की मतदाता सूची से किये जाने का कार्य बीएलओं एप के माध्यम से किया जाना है। रविवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष सिंह के मार्गदर्शन में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बुरहानपुर द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में तथा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नेपानगर द्वारा नेपानगर में समस्त बीएलओ को बीएलओ एप के माध्यम से की जाने वाली सम्पूर्ण प्रक्रिया के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। 4 नवम्बर 2025 से बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना पत्रक प्रदाय किया जाना है। जिसमें मतदाताओं द्वारा जानकारी भरी जाकर बीएलओं को वापिस प्रदाय किया जाना है। इसीक्रम में रविवार को नेपानगर विधानसभा अंतर्गत धुलकोट, दर्यापुर खकनार में तथा बुरहानपुर विधानसभा अंतर्गत शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय बुरहानपुर, सावित्रीबाई फुले कन्या शाला बुरहानपुर तथा शाहपुर में मास्टर ट्रेनर्स एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा शिक्षकों को गणना पत्रक भरने संबंधी जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया।