-
☰
मध्य प्रदेश: 29 अगस्त को पूरे भारत में मनाया जाएगा खेल दिवस
- Photo by : Social Media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: खेल दिवस के इस शुभ अवसर पर हम स्मरण करते हैं उन प्रतिभाओं को जिन्होंने खेल के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित कर देश का नाम विश्व के पटल पर स्थापित किया है।
विस्तार
मध्य प्रदेश: खेल दिवस के इस शुभ अवसर पर हम स्मरण करते हैं उन प्रतिभाओं को जिन्होंने खेल के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित कर देश का नाम विश्व के पटल पर स्थापित किया है। विभिन्न प्रकार के पुरस्कार हासिल करने वाले प्रसिद्ध खिलाड़ियों में हॉकी के जादूगर ध्यानचंद, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, विश्वनाथन आनंद, मैरी कॉम, अभिनव बिंद्रा और पीवी सिंधु सहित हमारे जिले की किशोर/ माया रजक की विटिया का नाम भी सदैव स्मरण किया जायेगा। प्रतिभावान महिला राष्ट्रीय वूशु खिलाड़ी पूर्णिमा रजक का नाम भी खेल जगत में उल्लेखनीय हैं मंडला की इस वेटी ने वूशु खेल मे भारत के विभिन्न प्रांतो मे सन 2011 से 2024 के बीच के सफर मे वूशु प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर 21 गोल्ड मेडल 9 सिल्वर मेडल, अनेकों कांस्य एवं रजत पदक अर्जित कर जिले का नाम ही नहीं वरन विश्व पटल पर वूशु खेल में भारत का नाम गौरवान्वित किया है। इन खिलाड़ियों ने अपने-अपने खेलों में दबदबा बनाने के साथ-साथ प्रसिद्धि भी हासिल की है और भविष्य के खिलाड़ियों के लिए रोल मॉडल बन गए हैं।
AFG Vs NZ : ग्रेटर नॉएडा में न्यूज़ीलैंड बनाम अफ़ग़ानिस्तान खेले जाने वाला मैच बारिश के कारण हुआ रद्द
गुजरात: जेसी पटेल पब्लिक हाई स्कूल शिनोर में जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
महाराष्ट्र: गडचिरोली में एकमात्र तीरंदाजी स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने किया खिलाडियों का चयन
AI recreation of Lagaan: फिल्म से ज़्यादा असली लग रहा है क्रिकेटरों के साथ 'लगान' का AI रीक्रिएशन