Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: चाइना मांजे से छात्र की मौत, प्रदर्शनकारियों ने थाने का किया घेराव

- Photo by : ncr samachar

मध्य प्रदेश:   Published by: Admin , Date: 16/01/2025 02:54:42 pm Share:
  • मध्य प्रदेश:
  • Published by: Admin ,
  • Date:
  • 16/01/2025 02:54:42 pm
Share:

विस्तार

महेश पल्ले/ मध्य प्रदेश: फूटी कोठी चौराहा पर चाइना चांगे से कालेज के छात्र की गर्दन कटने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना मंगलवार शाम 4 बजे के करीब की है, जब हिमांशु (20 वर्ष), निवासी मनावर और उसका मित्र बाइक से फूटीकोठी से जा रहे थे। इस दौरान चाइना मांजे की चपेट में आकर हिमांशु की गर्दन कट गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद अखिल भारतीय महासंघ के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हवा बंगला जोन, द्वारका पुरी थाने का घेराव किया और थाने के सामने चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि चाइना मांजे के इस्तेमाल को लेकर सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है, जो आए दिन इस तरह की हादसों का कारण बन रहा है। साथ ही, एसडीएम ने मृतक के परिवार को मुआवजे का आश्वासन दिया और सभी मांगों को स्वीकार करने के बाद धरना प्रदर्शन खत्म किया गया। मृतक की बॉडी को उसके निवास, मनावर जिला धार के लिए रवाना किया गया। इस प्रदर्शन में अखिल भारतीय बलाई महासंघ के कार्यकर्ताओं में दिनेश हिरवे, संतोष अलोने, रघु बलाई, लखन देपाले सहित अन्य सदस्य शामिल थे