-
☰
मध्य प्रदेश: दलित छात्रा ज्योति जाटव की संदिग्ध मौत पर बवाल, मिशन महाराजा बली सेना ने सरकार व विपक्ष पर साधा निशाना
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: भिंड जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां चंबल नदी के किनारे से दलित छात्रा ज्योति जाटव की मृत अवस्था में बरामदगी हुई है परिजनों का दीपक, पवन, राजन, काज
विस्तार
मध्य प्रदेश: भिंड जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां चंबल नदी के किनारे से दलित छात्रा ज्योति जाटव की मृत अवस्था में बरामदगी हुई है परिजनों का दीपक, पवन, राजन, काजल और छाया ने आत्महत्या के लिए उकसाया था, जिसके बाद पुलिस ने इन पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ज्योति ने अपने आखिरी मैसेज में लिखा था कि उसे परेशान किया जा रहा था और धमकियां दी जा रही थीं, जिससे उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, मिशन महाराजा बली सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल नवरंग ने मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, मैं किसी कारण की वजह से थोड़ा समाज की आवाज नहीं उठा पा रहा हूं, क्योंकि मेरे घर में कुछ प्रॉब्लम चल रही है लेकिन जैसे ही मैं फ्री हो जाऊंगा, मैं वैसे ही समाज की फिर आवाज उठाता रहूंगा और अगर ज्योति जाटव को न्याय नहीं मिला, तो हम इस सरकार को उखाड़ कर फेंकेंगे यह घटना सरकार की लखलखी और कानून-व्यवस्था की विफलता का एक और उदाहरण है।
हमारी बेटियों की सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकार आखिर क्यों चुप है
राहुल नवरंग ने कांग्रेस को भी घेरते हुए कहा, "अब कहां गई वह कांग्रेस जो दलितों की बात करती थी, जो कहती थी कि हम दलितों के साथ हैं अब चुप क्यों हो ग ई कांग्रेस और बीजेपी, यह दोनों दलित समुदाय के ऊपर अत्याचार में शामिल हैं। कांग्रेस अंदर से सपोर्ट कर रही है भारतीय जनता पार्टी को, और भारतीय जनता पार्टी खुलकर दलितों के ऊपर अत्याचार कर रही है। यह सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि एक बड़े सिस्टम का हिस्सा है विपक्ष की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए नवरंग ने कहा, "विपक्ष भी चुप है, जैसे उन्हें दलितों की दर्द से कोई मतलब नहीं यह सवाल है उन सभी दलों से जो दलितों के हितैषी होने का दावा करते हैं—क्या सिर्फ सत्ता के लिए दलितों का इस्तेमाल करते हो इस घटना ने एक बार फिर मध्य प्रदेश में दलितों और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों की ओर ध्यान खींचा है प्रशासन से अपील है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए पीड़ित परिवार के साथ हम खड़े हैं और न्याय की लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती।