Notice: Uninitialized string offset: 0 in /home/za4vmw75cl6u/public_html/index.php on line 1

Notice: Uninitialized string offset: 0 in /home/za4vmw75cl6u/public_html/index.php on line 1
मध्य प्रदेश: सागर में भक्त शिरोमणि मां कर्मा जयंती के उपलक्ष्य में निकाली गई वाहन रैली, 18 मार्च को आयोजित होगी भजन संध्या
Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: सागर में भक्त शिरोमणि मां कर्मा जयंती के उपलक्ष्य में निकाली गई वाहन रैली, 18 मार्च को आयोजित होगी भजन संध्या

भक्त शिरोमणि मां कर्मा जयंती के उपलक्ष्य में निकाली वाहन रैल

भक्त शिरोमणि मां कर्मा जयंती के उपलक्ष्य में निकाली वाहन रैली - Photo by : NCR Samachar

मध्य प्रदेश  Published by: Manoj Dubey , Date: 18/03/2023 11:11:08 am Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Manoj Dubey ,
  • Date:
  • 18/03/2023 11:11:08 am
Share:

संक्षेप

सागर में भक्त शिरोमणि मां कर्मा जयंती के उपलक्ष्य में बड़ा बाजार स्थित साहू समाज के बांके बिहारी मंदिर से वाहन रैली निकाली गई। रैली को महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, कमलेश साहू, महेश साहू धर्मवीर साहू, सुशील साहू, राहुल साहू क्राउन पैलस हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।

विस्तार

मध्य प्रदेश: सागर में भक्त शिरोमणि मां कर्मा जयंती के उपलक्ष्य में बड़ा बाजार स्थित साहू समाज के बांके बिहारी मंदिर से वाहन रैली निकाली गई। रैली को महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, कमलेश साहू, महेश साहू धर्मवीर साहू, सुशील साहू, राहुल साहू क्राउन पैलस हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। रैली सुबह 9 बजे मंदिर परिसर से शुरू होकर बड़ा बाजार, सराफा, कोतवाली, तीन बत्ती, भीतर बाजार, परकोटा, तीन मढ़िया, बस स्टैड, शहनाई गार्डन, मेडीकल कॉलेज, तिली तिगड्‌डा, तहसीली तिगड्‌डा, सिविल लाइन पम्पा कॉम्पलेक्स, डिग्री कॉलेज चौराहा, कगरयाऊ घाटी, तिलकगंज, जामा मस्जिद, विजय टॉकीज, बड़ी माता, राहतगढ़ बस स्टैड़, ओवर ब्रिज से होकर भाग्योदय, छोटा करीला, भूतेश्वर, मोतीनगर चौराहा होते हुए साहू समाज मंदिर बड़ा बाजार में समापन हुआ। इसके बाद भोजनप्रसादी ग्रहण की। वाहन रैली प्रभारी मनोहर साहू के नेतृत्व मैं निकाली गई। 18 मार्च को मां कर्मा जयंती पर मुख्य कार्यक्रम सरस्वती मैरिज गार्डन मोतीनगर पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें शाम 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद राजबहादुर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत होंगे। विशिष्ट अतिथि महापौर संगीता, निगम अध्यक्ष वंद्रावन अहिरवार एवं भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया होंगे।

आज के कार्यक्रम
बांके बिहारी मंदिर सुबह 8:00 बजे सेहवन पूजन किया जाएगा, जिसमें ट्रस्ट अध्यक्ष संतोष साहू, बालाजी शैलेंद्र साहू, अशोक चकिया पार्षद, सेलू बिल्डिंग, संदीप साहू, बलराम साहू, राजू बाबा, विजय साहू, महिला मोर्चा संध्या साहू, अनीता साहू, शशि साहू, पूनम साहू, आरती साहू, सहित सभी सदस्य शामिल होंगे एवं शाम को भजन गायक मनीष अग्रवाल जबलपुर वाले जिनका एक भजन बहुत प्रसिद्ध है। अंगना पधारो महारानी वह इस भजन संध्या को अपनी सुरीली आवाज में साहू समाज की मां कर्मा देवी जयंती के उपलक्ष में प्रस्तुत करेंगे। अतः सभी सो जाती बंधुओं धर्म प्रेमी बंधुओं से निवेदन है कि, वह शाम 6:00 बजे से सरस्वती मैरिज गार्डन मोती नगर चौराहे के पास आकर इस कार्यक्रम में धर्म लाभ लें। 

Related News

मध्य प्रदेश: न्यू सहारा पब्लिक हाई स्कूल द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर थाना परिसर में किया पौधारोपण 

राजस्थान: ट्रक छोड़कर भागे गोतस्कर 33 गोवंश बरामद सभी को पहुंचाया राजगढ़ के भोंरगी गौशाला 

हरियाणा: नारनौल में बुधवार रात से सरकारी चिकित्सक हड़ताल पर

उत्तर प्रदेश: किसान यूनियन ने राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश: भारत का पहला धार्मिक स्थल बाबा धाम, जहां गिरा था माता सती का हृदय

जम्मू कश्मीर: स्वर्णकार संघ जम्मू प्रांत के जनरल सेक्रेटरी राम  कपूर पर दबाव डालकर लिया ब्लेंड लेटर हेड, क्या है पूरा मामला ?


Featured News