Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: वाहन चोरी का प्रयास नाकाम, पड़ोसी की सजगता से चोर भागे

- Photo by : NCR SAMACHAR

मध्य प्रदेश  Published by: Tirupati Pandey , Date: 02/12/2024 05:20:45 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Tirupati Pandey ,
  • Date:
  • 02/12/2024 05:20:45 pm
Share:

विस्तार

मध्य प्रदेश: रेवा पार्क स्थित एक कॉलोनी में एडवोकेट गणेश मालवीय के घर के पोर्च में बने गेट के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने दो वाहनों की चोरी करने का प्रयास किया। चोरों ने पहले बुलेट वाहन MP 10 MT 1760 को निकाला और उसके बाद किराए पर रहने वाले नरेश कुमावत का होंडा शाइन वाहन MP 43 EJ 4987 भी चोरी करने की कोशिश की। वहां रहने वाली एक महिला ने रात के समय गाड़ी स्टार्ट करने की कोशिश करते हुए खटखट की आवाज सुनी और तुरंत बाहर आकर देखा कि चार लोग गाड़ी धक्का देकर ले जा रहे हैं। महिला ने तुरंत चोरों को टोकते हुए सवाल किया कि "आप कौन हैं और गाड़ी कहां ले जा रहे हैं?" इस पर चोर घबराकर कोई जवाब नहीं दे पाए। महिला ने त्वरित रूप से पड़ोसियों को फोन लगाना शुरू किया, जिससे चोर डरकर गाड़ी वहीं छोड़कर भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही महिला ने पुलिस को सूचित किया, और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। चोरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस प्रयासरत है। इस घटना ने मोहल्ले में सुरक्षा की चिंता को बढ़ा दिया है, लेकिन महिला की सजगता और सूझबूझ ने बड़ी चोरी को नाकाम कर दिया।