Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता अभियान 

- Photo by :

  Published by: Shyam Singh Rana , Date: 02/05/2024 12:58:30 pm Share:
  • Published by: Shyam Singh Rana ,
  • Date:
  • 02/05/2024 12:58:30 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: दतिया जिले के इंदरगढ़ नगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु नगर इंदरगढ़ में आज समृद्ध भारत यात्रा निकाली गई। 

विस्तार

मध्य प्रदेश: दतिया जिले के इंदरगढ़ नगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु नगर इंदरगढ़ में आज समृद्ध भारत यात्रा निकाली गई। यात्रा बावड़ी सरकार मंदिर से प्रारंभ होकर सेवड़ा रोड, भांडेर तिराहा, मेन बाजार,ग्वालियर चौराहा होती हुई गाइडेंस पब्लिक स्कूल पर पहुंचकर संपन्न हुई, समृद्ध भारत यात्रा के दौरान एवीबीपी के कार्यकर्ताओ ने सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो जैसे नारों के साथ नगर वासियों से शत प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया। 

सर्वप्रथम बाबरी सरकार मंदिर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियो द्वारा समृद्ध भारत यात्रा के रथ का विधि विधान से पूजन किया गया। कार्यक्रम ने मुख्य रूप से जिला संयोजक अन्नू पंडा , प्रांत कार्यकारणी सदस्य सुमित सेन, नगर अध्यक्ष आंशिक गुप्ता जिला कला मंच प्रमुख धुरुव नीखरा, दीपक कुशवाह भाग संयोजक और जिला सोशल मीडिया प्रमुख अरविंद कुशवाह उपस्थित रहे। 

समृद्ध भारत यात्रा abvp द्वारा पूरे मध्य भारत प्रांत में निकाली जा रही है इस यात्रा में हरिओम कुशवाह ,राहुल सेन, अगंद कुमार,सतेंद्र परिहार, योगेश कुशवाह , सत्यम जाट , श्याम यादव, कु.अनिशा कुशवाह , दिलाशा गौड़ , खुशी अहिरवार सहित सैकड़ों की संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।


Featured News