Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: विश्व एड्स दिवस जागरूकता सप्ताह पर ST. SAINT PAUL INSTITUTE में कार्यशाला व स्वास्थ्य शिविर आयोजित

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Mujaffar Khan Shaikh , Date: 06/12/2025 04:47:28 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Mujaffar Khan Shaikh ,
  • Date:
  • 06/12/2025 04:47:28 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: ST.SAINT PAUL INSTITUTE OF PROFESSIONAL STUDIES INDORE में  दिनांक 4-12-2025 गुरुवार  को विशेष कार्यशाला एवं जनजागरूकता   कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य

विस्तार

मध्य प्रदेश: ST.SAINT PAUL INSTITUTE OF PROFESSIONAL STUDIES INDORE में  दिनांक 4-12-2025 गुरुवार  को विशेष कार्यशाला एवं जनजागरूकता   कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का उदेश्य छात्रो में एड्स से संबधिक सही जानकारियां एवं जागरूकता का प्रचार प्रसार करना रहा 
कार्यक्रम में पी. सी. सेठी चिकित्सालय से  ICTC काउंसलर  डॉ.अनुपमा चौहान एवं
सृजन फाउंडेशन से परियोजना के मैनेजर श्री लाल सिंह सोलंकी द्वारा सर्व प्रथम सभी फैकल्टी  और विद्यार्थियों को रेड रॉबिन लगाई गई  और उस के पश्चात PPT के माध्यम से HIV ,एड्स के कारण ,लक्षण  बचाव , ओर उपचार के बारे में बताया गया
 और अत्यंत प्रभावी प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किए गए सभी विद्यार्थियों को बताया गया कि एड्स से बचाव में जागरूकता  सबसे महत्वपूर्ण है  युवाओं को सही जानकारी और सुरक्षीत व्यवहार को अपनाना चाहिए। 


साथ ही सभी विद्यार्थियों को 2017 एक्ट के विषय मे बताया गया। हेल्पलाइन नंबर 1097 के बारे में बताया गया सवस्थय शिविर में सभी की HIV /SYPHILIS की जांच औऱ TB की स्क्रीनिंग की गई हेपेटाइटिस B और C की जांच की गई। सभी को आई.ई.सी मैटेरियल का वितरण किया गया इस आयोजन में सृजन फाउंडेशन से 
प्रोग्राम- मैनेजर लाल सिंह सोलंकी  काउंसलर -प्रकाश सोलंकी  आउटरीच वर्कर-नीलेश बनडोड एवं जोयब खान उपस्थित रहे इंसीटीटीयूट की प्रोफ़ेसर श्री विधि परिहानी जी द्वारा सृजन फाउंडेशन एवं पी.सी सेठी हॉस्पिटल के स्टाफ  का आभार व्यक्त किया गया। 

Related News

दिल्ली: ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि

बिहार: जिला पदाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक कर आंगनबाड़ी केंद्रों और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में सुधार के दिए निर्देश

बिहार: जिला पदाधिकारी ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण, सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए निर्देश

बिहार: डीएम की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री धन–धान्य कृषि योजना समिति की पहली बैठक सम्पन्न

बिहार: रजौली अनुमंडल में SC/ST अत्याचार निवारण सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न, मुआवजा और पेंशन वितरण की समीक्षा

बिहार: इंटर विद्यालय में बिहार मुक्त विद्यालय परीक्षा बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा शुरू, पहले दिन 535 परीक्षार्थी उपस्थित


Featured News