Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: शारदीय नवरात्र में 9 दिन मां की भक्ति में रमेंगे भक्त

- Photo by : social; media

मध्य प्रदेश   Published by: Govardhan Kumbhakar , Date: 03/10/2024 12:56:13 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Govardhan Kumbhakar ,
  • Date:
  • 03/10/2024 12:56:13 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: गुरूवार से आदि देवी की शक्ति की भक्ति का पर्व शारदीय नवरात्र शुरू हुए वही देवी  मंदिर में को विधि विधान से माता रानी की घट स्थापना की गई। 

विस्तार

मध्य प्रदेश: गुरूवार से आदि देवी की शक्ति की भक्ति का पर्व शारदीय नवरात्र शुरू हुए वही देवी  मंदिर में को विधि विधान से माता रानी की घट स्थापना की गई। 
शारदीय नवरात्र पर नगर के माता जी चौराहों पर दुर्गा प्रतिमा घटस्थापना के साथ विराजित की गई एवं माँ बिजासन माता जी, माँ हिंगलाज देवी व माँ जोगणिया माता जी  एवं बड़वासन माता जी इन मंदिरों पर घट स्थापना की गई। 

नवरात्रि में नौ ही दिन नगर के अति प्राचीन प्रसिद्ध बिजासन माता मंदिर एवं शक्ति पीठ हिंगलाज मट एवं लतीफ कॉलोनी में जोगणिया माता जी का प्रातः कालीन एवं रात्रि कालीन आरती होगी  नगर ठाकुर मोहल्ला स्थित माँ हिंगलाज देवी मट पंडित प्रेम नारायण त्रिवेदी द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ हिंगलाज देवी मठ मे सुबह 9 बजे  पुजारी आशीष चतुर्वेदी द्वारा माँ हिंगलाज देवी माता रानी का पंचामृत एवं जलाअभिषेक एवं बाड़ी थेपी गई एवं घट स्थापना की गई और माता रानी की आरती उतारी गई की गई अब 9 दिनों तक माता रानी का आकर्षक श्रंगार किया जाएगा नवरात्र में 9 दिनों तक प्रातकाल एवं रात्रि एवं अल सुबह से श्रद्धालू मंदिरों में माता के विभिन्न रूपों के दर्शन करने पहुंचेंगे।