Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान के जालौर में धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि 
 

जालौर में धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि

जालौर में धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि - Photo by : Social Media

राजस्थान   Published by: Vikram Kumar Meghwal , Date: 20/01/2023 04:30:00 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Vikram Kumar Meghwal ,
  • Date:
  • 20/01/2023 04:30:00 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान के जालौर में सुण्डाली माताजी कोचिंग संस्थान आकोली के तत्वावधान में  गुरुवार को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला गया। कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर टीलाराम सिंधल बिबलसर ने कहा कि, महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के सर्वाधिक प्रसिद्ध योद्धाओं में से एक थे। उनके पिता राणा उदय सिंह सिसौदिया वंश के 12वें राजा थे। 

विस्तार

राजस्थान के जालौर में सुण्डाली माताजी कोचिंग संस्थान आकोली के तत्वावधान में  गुरुवार को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला गया। कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर टीलाराम सिंधल बिबलसर ने कहा कि, महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के सर्वाधिक प्रसिद्ध योद्धाओं में से एक थे। उनके पिता राणा उदय सिंह सिसौदिया वंश के 12वें राजा थे। 

संस्थान के डायरेक्टर टीलाराम सिंधल ने कहा कि, महाराणा प्रताप का जन्म वर्तमान राजस्थान के कुंभलगढ़ में महाराणा उदय सिंह व माता रानी जयवंताबाई के घर हुआ था। महाराणा प्रताप का जीवन हमें कठिन समय में भी संघर्ष कर मजबूत बने रहने को प्रेरित करता है। सेनानी उत्तराधिकारी के स्थाई मंत्री रमेश मिश्र ने कहा कि, रानी जीवत कुंवर का नाम कहीं-कहीं जैवंताबाई भी उल्लेखित किया गया है। वे पाली के सोनगरा राजपूत अखैराज की पुत्री थीं। मेवाड़ के राणा उदयसिंह द्वितीय की 33 संतानें थीं। उनमें प्रताप सिंह सबसे बड़े थे। स्वाभिमान तथा धार्मिक आचरण उनकी विशेषता थी। प्रताप बचपन से ही बहादुर थे। 

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्त्ता व डायरेक्टर टीलाराम सिंधल बिबलसर, कविता कुमारी गर्ग देलदरी, दशरथ गहलोत आकोली, विक्रम कुमार, ललित कुमार प्रजापत, माफी कुमारी गर्ग भागली, कृष्णा कुमारी, टीमेश्वर गर्ग देलदरी, चन्दन, आरती कुमारी गहलोत, भगवानाराम राणा, श्रवण कुमार, अरविंद तथा अन्य छात्र- छात्रा मौजूद रहें थे।