Contact for Advertisement 9650503773


महाराष्ट्र: कुछ असमाजिक लोगों की वजह से सुरजागड कंपनी के बंद होने की संभावना हुई प्रबल 

- Photo by :

महाराष्ट्र  Published by: Mahesh Pandurang Shende , Date: 16/11/2024 01:48:25 pm Share:
  • महाराष्ट्र
  • Published by: Mahesh Pandurang Shende ,
  • Date:
  • 16/11/2024 01:48:25 pm
Share:

संक्षेप

महाराष्ट्र: राज्य के जिला गडचिरोली में अभी हो रहे विधानसभा चुनाव के रहते राजनीति स्तर पर सुरजागड कंपनी को कुछ असामाजीक लोगों द्वारा बंद करने की संभावना।

विस्तार

महाराष्ट्र: राज्य के जिला गडचिरोली में अभी हो रहे विधानसभा चुनाव के रहते राजनीति स्तर पर सुरजागड कंपनी को कुछ असामाजीक लोगों द्वारा बंद करने की संभावना। जल -जंगल- जमीन से संपन्न गोंडवाना की धरोहर सालों से इसी से जिला की पहचान हैं। प्रशासन से मान्यता लेकर देश प्रगती के साथ लोगों को समाज के प्रवाह में लाते हुए। हजारो लोगों को रोजगार के साथ जिला की एक अलग पहचान बनी। ज्यादातर लोग अनपढ़ होने की वजह से दिन की शुरुवात शाम की रसोई में निकल जाती है। उसके बावजूद भी लोगों को काम नहीं मिलता। आज सुरजागड परिक्षेत्र कंपनी द्वारा आदीवासी जनजाती के बच्चे विदेश में जाकर माइन्स काम शिक्षा के लिये भेजकर एक कदम उनकी योग्यता साबित करने के लिए प्रेरित किया हैं । कंपनी के MD बी प्रभाकरण सर द्वारा सभी स्तर पर कुशल - अकुशल सभी को काम देना स्थानिक लोगों को प्रथम प्राधान्य देत हुए।

साथ ही शिक्षा के अभाव से अपेक्षित और उपेक्षित लोगों को समाज के कुछ मतलबी लोगों से शोषण होने की वजह से शिक्षा के लिये स्कूल खोलकर शिक्षित किया जा रहा है। अंधश्रद्धा की वजह से बहोत सारे लोगों को जान गवाते हुए उनके उपयोग में अस्पताल की सुविधा भी की गयी। बारिश के खराब मौसम में पीडित लोगों को कंपनी के रेस्कू रिस्पॉन्स टीम (RRT) हर मुमकिम मदद करके सद्भावना के साथ मानवता धर्म निभाते हुए। AGM विनोद कुमार, SBN मृत्यूनंजय कुमार ASM अजय शर्मा PRO सारंग पुणेकर कर्नल "महापात्रा" सर के निर्देश में लोगों के सेवा हेतू अपनी जिम्मेदारी निभाते हुवे कर्त्यव निर्वाहन कर रहे हैं।