-
☰
महाराष्ट्र : फल बेकने वाले का हुआ खुलासा ठेले में पेशाब करके बेक्ता था फल।
- Photo by :
संक्षेप
महाराष्ट्: महाराष्ट् के डोंबिवली से एक वीडियो सामने आयी है जिसमे एक फल विकेरता अपने फल बेकने वाले थैले में पेशब् करके उसमे बेक रहा है फल।
विस्तार
महाराष्ट् : डोभिवाले से एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमे फल बिकने वाला पेशाब करने के बाद बिना हाथ धोये ग्राहक को अपने हाथो से फलो को बेक रहा है। शक्श की उम्र 20 साल है।और उसका नाम अली खान बताया जा रहा है। लोगो में काफी दर का माहौल पैदा हो गया उन्हें अपनी तबियत खराब होने की आशंका पैदा हो गयी है। अली खान डोभिवाले में अपना फल का काम करता है। फल बिकने वाले की हरकत कैमरे में कैद हो गयी। इस हरकत के बाद वह के लोगो में गुस्स्सा बाद रहा है। यह देख खान के ठेले की तोड़ फोड़ करन चालू करदी। वीडियो के सामने आते ही पुलिस प्रशाशन ने अली खान को तुरंत हिरासत में लिया और उसपे क़ानूनी कार्यवाही करना चालू करदी गयी।
उत्तर प्रदेश: बरेली में 'विशिष्ट बचपन पत्रिका' का विमोचन, कवि गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित
हरियाणा: मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्य करण प्रोत्साहन योजना वर्ष 2024- 25 में विभाग ने किया सर्वे
मध्य प्रदेश: रमाकांत पिप्पल ने कल्याण सिंह कंसाना की स्वर्गीय माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की
उत्तर प्रदेश: 10 फरवरी को मनाया जाएगा हजरत सैयद जलालुद्दीन रहमतुल्लाह आले का दूसरा सालाना उर्स
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में चुनार में टनल फर्नेस स्थापित होने से स्थानीय उद्यमियों में खुशी