-
☰
महाराष्ट्रा: महाराष्ट्र राज्यो मे विधानसभा चुनावो का बजगया बिगुल
- Photo by : social media
संक्षेप
महाराष्ट्रा: आज दि. 15 अक्तम्बर 2024 को भारत निवडणूक आयोग ने दिल्ली मे प्रेस कान्फ्रान्स लेके भारत के कुछ राज्य में विधानसभा चुनाओ एलाण किया है।
विस्तार
महाराष्ट्रा: आज दि. 15 अक्तम्बर 2024 को भारत निवडणूक आयोग ने दिल्ली मे प्रेस कान्फ्रान्स लेके भारत के कुछ राज्य में विधानसभा चुनाओ एलाण किया है। हाल ही मे निवडणूक चुनाव आयोग भारत मे दो राज्यो मे विधानसभा चुनाव लेने की घोषणा की है।भारत मे महाराष्ट्र राज्य और झारखंड राज्य मे पिछले पाच साल का विधानसभा का कार्यकाल खतम होणे जा रहा है, इसी के तौर पर इलेक्शन कमिटीने इन दो राज्यो मे इलेक्शन लेने की घोषणा की है। ये इलेक्शन महाराष्ट्र राज्य मे एक ही चरण मे और वही इलेक्शन झारखंड राज्य मे दो चरणो मे लेने की घोषणा की है। महाराष्ट्र मे 15 अक्टो. रात से आचारसंहिता लागु की है, 22 अक्टो. को इलेक्शन की नोटिफिकेशन जारी की जा रही है, और उसी के साथ 22 अक्टो. से 29 अक्टो तक उम्मीदवार का फार्म भरने आखिरी तारीख है, 30 अक्टो को भरे हुए अर्ज की छाननी होने वाली है। 4 नोव्हे. को फार्म पिछे लेने की तारीख है, और वही सभी बाते ख्ययाल मे रखते हुए 20 नोव्हे को महाराष्ट्र राज्य मे इलेक्शन होने जा रहा है। और उसी के साथ 23 नोव्हे को इलेक्शन का मत गणना करके नई सरकार बनाने की योजनाओ पर बहोत सी पार्टीया लगी हुई है। इसी के तौर पर महाराष्ट्र मे बीजेपी, कांग्रेस, और मुख्य तिसरी आघाडी वंचित बहुजन आघाडी अपनी अपनी सरकार बनाने मे जुडी हुई है।
Delhi Elections 2025: दिल्ली में पोस्टर वॉर AAP का औवेसी
उत्तर प्रदेश: जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पर रेल ठहराव की मांग को लेकर किसान नेता ने दिया
उत्तर प्रदेश: कांग्रेसियों का प्रदर्शन, जिलाधिकारी पर ज्ञापन न लेने का आरोप
राजस्थान: बीजेपी के पूर्व विधायक को थप्पड़कांड में 3 साल की सजा हाईकोर्ट में अपील करने की बात कही
New Delhi: वन नेशन, वन इलेक्शन बिल पर संसद में संग्राम, सपा और कांग्रेस ने किया विरोध